सड़क हादसे में न मां ममता बची न बेटा मयंक पति विवेक हुए घायल,आज शोक में डूबा हैं गांव

कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास हुई घटना

सड़क हादसे में न मां ममता बची न बेटा मयंक पति विवेक हुए घायल,आज शोक में डूबा हैं गांव

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जनपद में  आये दिन घट रही सड़क हादसे की घटना थमने का नाम नही ले रही हैं, इन घटनाओं को देखते हुए भी लोग कही न कही लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। लेकिन घटनाओ को देखकर शायद लोग सबक नही ले रहे है तभी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति देखने को मिल रही हैं। ऐसे ही एक दर्दनाक ममता को झकझोर देने वाली घटना कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास घटी हैं जिसमे एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मां सहित चार वर्ष का लाडला बेटे की मौत हो गयी है। वही पति घायल हो गया है। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 
घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष कुबेरस्थान पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते रविवार की शाम करीब छह बजे थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास सड़क पार करते समय बाइक सवार पति, पत्नी और उनका चार साल का बेटा अचानक ट्रक की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ही सहजवलिया गांव के निवासी 40 वर्षीय विवेक यादव घायल हो गए। उनके सिर में चोट आई है, जबकि उनकी 35 वर्षीय पत्नी ममता यादव और चार साल के बेटे मयंक के ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मठिया गांव के ग्रामीण बताते हैं कि विवेक व उनका परिवार बहुत मिलनसार था। वह सभी के सुख- दु:ख में भागीदार रहते थे। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का वातावरण है।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel