इफको फूलपुर मुक्तांगन परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन ।

प्रबंध निदेशक डॉ अवस्थी का हुआ भव्य स्वागत।

इफको फूलपुर मुक्तांगन परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन ।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
इफको फूलपुर मुक्तांगन परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ 
 जिसमें मुख्य अतिथि इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी का राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार पाने पर भव्य स्वागत किया गया।
 
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने देश के किसानों के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया। नैनो उर्वरक का उपयोग कृषि उत्पादकता बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक अवस्थी जी को सहकारिता  का अंतरराष्ट्रीय संगठन आईसीए द्वारा “रॉसडेल पायनियर अवॉर्ड” और सहकार भारती द्वारा “फर्टिलाइज़र मैन ऑफ इंडिया” का खिताब मिलना हम सभी और इफको संस्था के लिए गर्व का विषय है। 
 
प्रबंध निदेशक डॉ अवस्थी का हुआ भव्य स्वागत।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट जनों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सांस्कृतिक संध्या में साधू बैण्ड के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। संध्या भजन में राम आएंगे, अचुतम केशवम राम नारायणम, 70-80 दशक के यादगार गीत कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।
 
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ,इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन  एवं इफको इम्पलाइज संघ के पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला पहनाकर प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी जी का भव्य स्वागत किया गया।
 
कार्यक्रम का संचालन रेखा मिश्रा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय वैश्य, महाप्रबंधक क्रमशः ए.पी.राजेन्द्रन, संजय भंडारी,पी.के सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः अनीता मिश्रा, पी.के.पटेल, रत्नेश कुमार, अरुण कुमार, एस.के.सिंह, ए.के. गुप्ता, पी.के.वर्मा, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव एवं बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी सपरिवार उपस्थित रहे।
 
       

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel