एम डी जैन में विद्यार्थियों ने देखा आदित्य एल 1 सूर्ययान का सफल प्रेक्षपण 

एम डी जैन में विद्यार्थियों ने देखा आदित्य एल 1 सूर्ययान का सफल प्रेक्षपण 

राजू उपाध्याय जिला संवाददाता फ़िरोज़ाबाद

सिरसागंज:-
 
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में सूर्य के पथ पर अग्रसर आदित्य एल 1 मिशन को जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के निर्देशन में स्मार्ट कक्षाओं में प्रेक्षपण को सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिसके शुभारंभ पर विद्यार्थी अत्यंत हर्षित हुए।
 
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को बताया आदित्य एल 1 के सफल प्रेक्षपण पर भारत ने एशिया में प्रथम एवं विश्व में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आदित्य एल 1 को सूर्य की कक्षा में भेजने के लिए पीएसएलवी - सी 57 के माध्यम से श्री हरिकोटा से भेजा गया है।
 
यह सर्वप्रथम पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित होगा। एल1 पॉइन्ट की तरफ बढ़ने के साथ यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकल जाएगा। एल 1 पॉइन्ट पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर है। एल 1 पॉइन्ट अंतरिक्ष में एक ऐसी जगह है, जहां सूर्य और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का असर नहीं होता है। इसके चलते वस्तुयें यहाँ रह सकती है। इसे पार्किंग पॉइन्ट भी कहा जाता है । इस मिशन को सूर्य की कक्षा तक पहुंचने में लगभग 125 दिन लगेंगे। आदित्य एल 1 से से सूर्य के विषय में जानकारी एकत्रित करेगा।
 
यह सौर वायुमंडल को समझने का प्रयास करने के साथ हवाओं के विभाजन, तापमान का अध्ययन, तूफान आदि की जानकारी भी प्राप्त होगी।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीरज जैन, सत्यपाल सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel