जब रक्षक ही भक्षक हो तो गरीब फरियाद किससे करे
एसडीपीओ के पहल पर 4 गिरफ्तार, गेहूँ सहित ट्रेक्टर स्कार्पियो जब्त

त्रिवेणीगंज, सुपौल ,बिहार
बिडम्बना है कि जब रक्षक ही भक्षक बन अपराधियों की मदद चंद सिक्को के लिए करने लगे तो आखिर गरीब मजलूम मददऔर न्याय की गुहार किससे करे।जदिया पुलिस का शर्मशार करने वाला कृत्य रविवार को सामने आने के बाद लोग सोचने को मजबूर हैं।
मामला थाना क्षेत्र के परसागढी दक्षिण पंचायत के हरिनाहा वार्ड 12 का है।जहाँ रविवार को दिनदहाड़े अंतरजिला अररिया के दबंगों ने एन एच 327 ई के बगल में एक गरीब महादलित परिवार के सदस्यों को जबरन पकड़ कर न सिर्फ मार पीट कर उनके खेत में लगे 10 कठे से अधिक गेहूं की फसल को खुलेआम काट लिया।
इस पीड़ित की पत्नी जैसे तैसे इन दबंग के चंगुल से बच कर जदिया थाना पहुँची तो थाने के दरोगा व अन्य ने उनकी बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वो तो भला हो किसी राहगीर का जिन्होंने मामले की जानकारी एसडीपीओ बिपिन कुमार को दी ,तोउन्होने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए जदिया के थाने दार को तुरंत ऐक्शन लेने को कहा।
बकौल पीड़िता पहले तो थाने दार साहब उनपर झलाये फिर एक पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल के लिए जाने का आदेश दिया। हद तो तब हो गई जब उक्त पुलिस पदाधिकारी दशरथ जी जो जबरन फसल लूट रहे दबंग के मददगार बताये जा रहे हैं ने अपना बाहन जदिया बाजार के हनुमान मंदिर के पास खड़ा कर दिया।
जब महिला ने जल्द चलने के लिए आरजू की तो वे भड़क गए और बोले कि जब मन होगा तब जायेगे ,तुम मेरा मालिक नहीं हो। बकौल पीड़ित महिला एक हप्ता पूर्व उक्त पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें कागज लेकर थाने बुलाया था और पीछे से उक्त दबंग ने खेत में काटकर रखे तोड़ी को जबरन उठा लिया। बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब इसका आवेदन देने उक्त गरीब गए तो उन्हें खेत दबंग के हवाले करने का फरमान जारी कर दिया गया।
फिर जब काफी देर बाद घटना स्थल पर गई तब तक फसल लूटनेवाले दबंग और उसके अपराधी साथी बिना किसी ख़ौफ़ के गेंहू को ट्रेक्टर पर बोझ रहे थे।सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ तमाशबीन थी। पुलिस ने वहां पहुंचकर गेहूं की फसल लदी ट्रेक्टर के साथ चार लोगों एक चारपहिया बाहन को हिरासत में ले लिया। घटना के बारे में पीड़ित महादलित ममता देवी पति रमेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि नंदना मौजा के खाता 57 खेसरा 392 और 393 में एक बीघा 66 डिसमिल उन्हें धारा 4 डी अंतर्गत पटना हाईकोर्ट के आदेश से मिली है।अंचल कार्यालय त्रिवेणीगंज द्वारा सरकारी अमीन द्वारा मापी कर सीमांकन भी किया हुआ है।
जिसे वे और उनके पूर्वज 70 80 साल से जोत अवाद कर रहे हैं। रविवार को जब मैं खेत देखने ग ई तो आरोपी पक्ष हरवे हथियार लाठी कचिया कुदाल के साथ वहां पहुंचकर जोर जबरदस्ती खेत में लगी गेहूं की फसल काटने लगे। विरोध करने पर वहां आए लोगों ने भद्दी भद्दी जातिसूचक गालियां देते हुए अंधाधुंध मार-पीट करने लगे और खेत में लगी फसल को काट कर ट्रेक्टर पर बोझने लगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जमीन संबंधी पुराना विवाद है। उन्होंने बताया कि शनिवार को थाना में आयोजित जनता दरबार में दोनों पक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर हिदायत भी दी गई थी।
उन्होंने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है तथा नामजद आरोपी भरगामा थाना क्षेत्र के खोजरी वार्ड 8 निवासी विवेक साह ,अजीत साह , जनार्दन साह एवं छोटू साह को गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा जा रहा है।
केस दर्ज करने के लिए माँगा जा रहा है नजराना
गरीब महादलित महिला के साथ हुई जघन्य अपराध के बाद भी पुलिस रविवार को कार्यबाही में लेट लतीफी दिखाती रही।बार बार आवेदन बदला जा ता रहा ।फिर पीड़िता से केस दर्ज करने के लिए अवैध नजराना की माँग की जाने लगी।इंकार करने पर पीड़ित को कहा गया कि केस कमजोर होगा, ये चारों जेल नही जा सकेगा पहले ही छूट जायेगा।इंतजाम कर पैसे दो तब अच्छा केस दर्ज करेंगे।पीड़ित महिला ने बताया कि उन्हें फिर सोमवार को भी बुलाकर दूसरे आवेदन पर दस्तखत के लिए कहा जा रहा था और राशि माँग की जा रही हैं। उनके पुत्र का मोबाइल भी रख लिया गया है। अलबत्ता थानाध्यक्ष ने उक्त आरोप को गलत बताया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List