कुए में गिरा आवारा पशु, बाहर निकालने पर,हुई मौत

स्वतंत्र प्रभात
मेजा प्रयागराज।
मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उचडीह बाजार शारदा माता के मंदिर के समीप प्रधान मुन्ना के घर के बग़ल गुरुवार को शाम तकरीबन छ:बजे आवारा पशु कुआं में गिर गया। जिससे गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची प्रशानिक टीम निकालने के लिए पहुंचे लेकिन रात होने के कारण कुआ में गंदगी होने के कारण निकालने में नाकामब रहे। शुक्रवार सुबह गांव के ग्रामीण व फायर ब्रिगेड प्रशासनिक टीम और सोनबरसा गांव के रिक्शा चालक की मदद से आवरा पशु को निकाला गया।
बता दे की रिक्शा चालक दिनेश कुमार बहोत ही बहादुरी दिखाते हुवे कुंआ के अंदर गया लेकिन घुटन के कारण वह पांच मिनट ही अन्दर रह पाया,फिर कुए में प्रशानिक टीम द्वारा दवा का छिड़काव किया गया। फिर दिनेश कुमार कुए में फिर पैंतालिस मिनट रहने के बाद दो रस्सी से बांधकर ऊपर ला रहे थे
ऊपर आ ही गया था तो एक रस्सी टूट गई लेकिन प्रशानिक टीम और गांव की कड़ी मेहनत से उसे बाहर निकाला गया।ज्यादा देर पानी में रहने से पशु की मृत्यु हो गई।शायद उसे रात में ही निकाला जाता तो उसकी मृत्यु न होती ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List