माले जिला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, संगठन विस्तार और चुनावी रणनीति पर चर्चा

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को महादलित टोले में धूमधाम से मनाई जाएगी

माले जिला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, संगठन विस्तार और चुनावी रणनीति पर चर्चा

(जितेन्द्र कुमार "राजेश" बिहार सुपौल)

सुपौल:

मेला ग्राउंड स्थित दिनाभद्री मंदिर प्रांगण में भाकपा (माले) की जिला कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माले जिला सचिव जयनारायण यादव ने की। उन्होंने संगठन के नवीकरण और नए भर्ती अभियान पर जोर देते हुए कहा कि गेहूं कटाई के बाद पंचायत स्तर पर दौरा कर अधिक से अधिक लोगों को भाकपा (माले) से जोड़ा जाएगा। साथ ही, जल्द ही संगठन के लिए एक स्थायी कार्यालय की स्थापना हेतु जमीन चिन्हित की जाएगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को महादलित टोले में धूमधाम से मनाई जाएगी

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को महादलित टोले में धूमधाम से मनाई जाएगी
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को महादलित टोले में धूमधाम से मनाई जाएगी

 

। इसके लिए कोष संग्रह करने और जनता तक उनके विचारों को पहुंचाने हेतु एक विशेष कमिटी का गठन किया जाएगा।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। जिला कमिटी ने प्रस्ताव भेजा है कि सुपौल जिले में कम से कम दो विधानसभा सीटों पर भाकपा (माले) चुनाव लड़ेगी। यदि अवसर मिला तो पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। संगठन ने दावा किया कि सुपौल जिला में पार्टी की स्थिति सुदृढ़ है और चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह सक्षम है।

इसके अलावा, रेलवे द्वारा अधिगृहित जमीन के मुआवजे के मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई। माले इस मामले को लगातार उठा रही है और प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई और कई प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक में किसान नेता अच्छेलाल मेहता, नवल किशोर मेहता, जन्मजाई राय, दुर्गी सरदार, डॉ. अमित कुमार, अशोक यादव, श्रवण यादव, अनमोल कुमार, अनिल कुमार, मीना देवी समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel