बारिश के चलते डीएम ने बंद किये स्कूल अगले 3 घंटे में भारी बारिश और तूफान आने की आशंका

बारिश के चलते डीएम ने बंद किये स्कूल अगले 3 घंटे में भारी बारिश और तूफान आने की आशंका

सीतापुर
 
सीतापुर क्षेत्र में शनिवार सुबह से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश सोमवार को भी जारी है तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच जहां विद्युत व्यवस्था बेपटरी हुई है
 
तो लगातार हो रही बारिश से डीएम ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश जारी किया है परिषदीय विद्यालय में होने वाली परीक्षा को भी आज भारी बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया है। बीएसए ने भी विद्यालयों को बंद रखने के लिए निर्देश दिए हैं पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है
 
वहीं आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आगामी 24 घंटे भारी बारिश और तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है बारिश के चलते परिषदीय विद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं को भी आज स्थगित कर दिया गया है। भारी बरसात से शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या बन गयी है जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 
भारी बरसात के बीच किसानों का कहना है कि अधिक बरसात और तेज हवाओं के चलने से गन्ने की फसल जमीदोंज होने का खतरा बना हुआ है इसके साथ ही धान की फसल में अधिक पानी अगर रुक जाएगा तो धान की फसल भी हवा के चलते गिर सकती है जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है
 
अभी तक हुई बारिश से जहां लोगों को उमस और तपिश से राहत मिली है तो लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल हुआ है!!

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel