थाना सरायइनायत टीम द्वारा तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

 मु0अ0सं0-88/25 धारा-137(2)/87/65(1) भा0न्या0सं0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जैनुल पुत्र एनुल हसन

थाना सरायइनायत टीम द्वारा तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायइनायत पर पंजीकृत मु0अ0सं0-57/25  धारा-137(2)/87 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता 1. अमित बिन्द पुत्र सुखराम उर्फ भोला बिन्द 2. किरण बिन्द पत्नी विजय बहादुर बिन्द निवासीगण ग्राम इनायतपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-29.03.2025 को  ग्राम इनायतपुर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
 
थाना सरायइनायत टीम द्वारा तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
 
 मु0अ0सं0-88/25 धारा-137(2)/87/65(1) भा0न्या0सं0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जैनुल पुत्र एनुल हसन निवासी ग्राम चकसनपुर थाना हथगांव जनपद फतेहपुर को थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-29.03.2025 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत अमरसापुर रिंग रोड स्थित अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया।
 
थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 21 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद।
 
थाना सरायइनायत टीम द्वारा तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
 
  पुलिसआयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त 1. अदनान अहमद पुत्र महमूद अहमद सऊद अहमद पुत्र महमूद अहमद निवासीगण ग्राम चफरी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक-28.03.2025 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चफरी स्थित तालाब के पास से 21 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त मारूति स्विफ्ट कार वाहन सं0-UP 77 X 4875 के साथ गिरफ्तार किया गया । 
 
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-160/2025 धारा-8/20/60(3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel