देवरिया में सोते समय युवक की धारदार हथियार से हत्या, सनसनी

रूद्रपुर, देवरिया।
पुलिस विभाग द्वारा की जा रही लाख सख्ती के बावजूद देवरिया में हत्या का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है।फतेहपुर में छः की हत्या,मेहड़ा पुरवा में जमिनी विवाद में हत्या खुखुन्दू ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान में युवक की हत्या से सनसनी फ़ैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान निवासी नरेंद्र तिवारी के 28 बर्षीय पुत्र हंसनाथ तिवारी की अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने घर के पास ही स्थित घोठे पर सो रहा था। जानकारी के अनुसार उक्त युवक प्रतिदिन घर के पास स्थित घोठे पर झोपड़ी में सोता था ।
बीती रात लगभग 7 बजे खाना खाकर वह सोने चला गया। रात में लगभग 9:15 बजे आसपास के लोगों को उसके कराहने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचे तो वह लहूलुहान होकर तड़प रहा था।
आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और युवक के मोबाइल की जांच शुरु कर दी। घटना के सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी भोर में मौके पर पहुंचे और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List