मित्रों ने ही की युवक की निर्मम हत्या, फिरौती के लिए रची अपहरण की साजिश
खजनी पुलिस को बड़ी सफलता, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

गोरखपुर खजनी/ बीते अक्टूबर में गायब हुए कुशीनगर निवासी युवक रामनगीना यादव की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवक के दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर फिरौती के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची थी। खजनी पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
गायब हुआ युवक, फिरौती के लिए आई कॉल
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अजीजनगर गांव का निवासी रामनगीना यादव (35) मेहनत-मजदूरी करता था और खजनी के छपियां गांव में किराए पर रहता था। 12 अक्टूबर 2024 को वह अचानक लापता हो गया। 15 अक्टूबर को उसके साले राहुल यादव ने खजनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन 1 नवंबर को रामनगीना के मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी के पास फिरौती के लिए फोन आया। अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख रुपये की मांग की और न देने पर हत्या की धमकी दी।
खेत बेचकर पत्नी ने फिरौती की रकम चुकाई
डरी-सहमी पत्नी रिंका देवी ने खेत बेचकर पैसे जुटाए और अपने पति के बैंक खाते में जमा कर दिए, जहां से हत्यारों ने कई किस्तों में पैसे निकाल लिए। इसके बाद 6 और 7 दिसंबर को रामनगीना के भाई से 15 लाख रुपये की और मांग की गई, तब जाकर मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
हत्या कर पहचान मिटाने की कोशिश
पुलिस जांच में सामने आया कि 22 अक्टूबर को देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बनकटियां गांव में एक अज्ञात शव मिला था। जब रामनगीना की पत्नी ने उसके कपड़ों से पहचान की, तो पुष्टि हुई कि वह शव रामनगीना का ही था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, लेकिन डीएनए जांच के लिए शव की मां का सैंपल लिया गया।
मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को पता चला कि 12 अक्टूबर को रामनगीना अपने दो साथियों किशन यादव और अनिकेत यादव के साथ हत्या वाली जगह पर मौजूद था।
ऐसे रची गई साजिश
गिरफ्तार किए गए आरोपित किशन यादव और अनिकेत यादव ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि किशन और रामनगीना एक साथ पेप्सिको इंडिया कंपनी में काम करते थे। एक बार किशन ने रामनगीना के मोबाइल से 45 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे, जिसका पता चलते ही रामनगीना ने न सिर्फ पैसे वापस ले लिए बल्कि किशन को चोर कहकर अपमानित भी किया।
अपमान से नाराज किशन ने अपने भांजे अनिकेत के साथ मिलकर रामनगीना की हत्या की योजना बनाई। 12 अक्टूबर को दोनों उसे बनकटियां गांव ले गए, जहां शराब पिलाकर नशे की हालत में उसका सिर कीचड़ में दबाकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसका सिर कुचल दिया और शव को मिट्टी में दफना दिया।
पुलिस ने ऐसे किया हत्यारों का पर्दाफाश
फिरौती की मांग जारी रहने पर खजनी पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की। जब रिंका देवी से दोबारा 15 लाख रुपये की मांग की गई, तो पुलिस ने जाल बिछाया। रिंका को पैसे देने का नाटक करने को कहा गया, जिससे दोनों आरोपित रंगे हाथ पकड़ लिए गए।
गिरफ्तार किए गए किशन यादव (निवासी रधिया, थाना हाटा, कुशीनगर) और अनिकेत यादव (निवासी बनकटियां, थाना गौरीबाजार, देवरिया) पर मुकदमा अपराध संख्या 99/2025 के तहत धारा 140(2) में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष का बयान
खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों की लंबे समय से तलाश थी। साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List