स्वाथ्य विभाग की कमियों पर विधानसभा में बरही विधायक ने आवाज किया बुंलद

रिम्स की बदहाली, बरही अनुमंडल अस्पताल में चिकत्सकों की कमी, स्वाथ्य सुविधा उपलब्ध कराने किया मांग

स्वाथ्य विभाग की कमियों पर विधानसभा में बरही विधायक ने आवाज किया बुंलद

झारखंड विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली पर विपक्ष का हंगामा, बजट कटौती पर बरही विधायक ने उठाए सवाल

बरही- झारखंड विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियों पर सरकार को घेरा और बजट कटौती पर भी सवाल उठाए। इस मुद्दे पर विपक्ष की ओर से अपनी बात रखते बरही विधायक  मनोज कुमार यादव ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। रिम्स में मरीजों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है। दूरदराज के इलाकों में तो स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से नदारद हैं।
 
उन्होंने कहा कि राज्य में 39 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं, लेकिन सरकार कुपोषित बच्चों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने में गंभीर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 1100 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई, लेकिन उनमें से केवल 115 ही बचे हैं। अन्य डॉक्टर राज्य छोड़ चुके हैं। विधायक ने रिम्स की बदहाली का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि रिम्स में एमआरआई मशीन दो साल से खराब पड़ी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 3643 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल 2210 ही कार्यरत हैं। 1424 डॉक्टरों की कमी से चिकित्सा सुविधा चरमरा गई है।
 
श्री यादव ने 108 एम्बुलेंस की दुर्दशा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 108 एम्बुलेंस की संख्या 544 है, लेकिन दुर्भाग्यवश आधे से ज़्यादा एम्बुलेंस खराब पड़े हैं। इस दौरान इन्होंने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी से भी सदन को अवगत कराया। बरही विधायक ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण, पदमा और चंदवारा में चिकित्सकों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया।
 
उन्होंने जीटी रोड चोरदाहा से चिरकुंडा तक ट्रामा सेंटर की स्थापना की भी मांग की, जहां हर साल हजारों लोगों की जान जाती है। स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि रिम्स में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि सरकार दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने जीटी रोड चोरदाहा से चिरकुंडा तक ट्रामा सेंटर की स्थापना की मांग पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel