निवाइच की गौशाला में भूख व इलाज के आभाव में दम तोड़ रहे गोवंश
प्रधान और सचिव पर लग रहे सरकारी धन के बंदरबांट करने के आरोप

बाँदा। जनपद की ग्राम पंचायत निवाइच की गौशाला सुधारने का नाम नहीं ले रही जहां योगी सरकार ने प्रति गौवंश 50 रुपए देने की घोषणा की है वहीं बार बार अधिकारियों के निरीक्षण एवम चेतावनी देने के बाद भी कोई सुधारने की स्थिति नही दिखाई दी वहीं ग्रामीणों की माने तो डा हरिश्चंद्र पशु चिकित्साधिकारी पैलानी द्वारा मोटी रकम लेकर लगातार भुगतान करा रहे इसकी वजह से प्रधान पर कोई असर नहीं पड़ रहा है ।
वहीं सूत्रों के अनुसार इलाज के अभाव में गोवंश लगातार दम तोडते जा रहे हैं। जिसमें महिला ग्राम प्रधान की भूमिका भी संदिग्ध है। यही कारण है कि पिछले वर्ष भी 105 गौवंशो की मृत्यु हो गई थी बिना पोस्ट मैडम के खुले आसमान के नीचे डाल दिया गया था जिसने मीडिया की पहल पर आनन फानन में दफनाया गया था लेकिन योगी राज में भी किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की। ग्राम प्रधान सपना सिंह के भतीजे कल्लू सिंह की दबंगई का आलम यह जब मीडिया कर्मी से गौशाला के विषय में बात करना चाहते हैं तो वह कहते हैं।
सरकार हमारी है जो चाहेंगे वह करेंगे कोई अधिकारी मेरी गौशाला के ऊपर नजर नहीं डाल सकता वही गौशालाओं की स्थिति सुधारने की जगह और भी बस से बदतर होती जा रही है।सरकार की मंशा हमेशा ही गौशाला सुधारने की राही लेकिन ग्राम प्रधान एवं पशु चिकित्साधिकारी की मिली भगत से गौशाला की स्थिति बद से बत्तर नज़र आ रही है।आप लोग स्वयं देख सकते हैं कि चारा भूसा एवं पानी की कोई व्यवस्था नहीं है गौशाला में भूख और प्यास से गौवंश परेशान हैं। वहीं जब पशु चिकित्सक से इस बात की जानकारी फोन पर हमारे द्वारा ली गई तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सारा ठीकरा एसडीएम और बीडीओ के सिर पर फोड़ दिया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List