दबंगों ने खेत पर किया कब्जा पीड़ित महिला ने थाने में दी ताहिर

दबंगों ने खेत पर किया कब्जा पीड़ित महिला ने थाने में दी ताहिर

अमृतपुर /फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के निवासी परतापुर दबंग के द्वारा खेत पर कब्जा कर लिया जब पीड़ित सुबह 10:00 बजे अपने खेत पर देखने गया तो दवगों के द्वारा खेत जोत लिया और गाली गलौज करने के लिए उतारू हो गए तो उसी को देखते हुए अमृतपुर कस्बा निवासी मीना देवी पत्नी अजय कुमार के द्वारा दो वर्ष पहले खेत खरीदा गया था।
 
जो की परतापुर निवासी रविंद्र पुत्र तुलसीराम गौरव सौरभ पुत्र रविंद्र के द्वारा खेत पर जबरिया कब्जा कर लिया और वह नहीं छोड़ रहे हैं बल्कि उसे खेत की लेखपाल  के द्वारा पैमाइश भी की गई थी और मीना देवी पत्नी अजय कुमार को सौंप दिया गया था एक वर्ष के बाद परतापुर निवासी दबंग रविंद्र के द्वारा उसे खेत पर पुन कब्जा कर जोत लिया है और कहते हैं कि यह खत मेरा है बल्कि मीना देवी पत्नी अजय कुमार निवासी अमृतपुर से बात की तो उन्होंने बताया है।
 
कि इनका खेत रोड में चला गया है यह खेत मैं गांव के ही शैलेंद्र अवस्थी आदि लोगों से खरीदा था यह खेत उनके पैतृक है इसी को  लेखपाल‌ कानूनगो के द्वारा इन लोगों को एक वर्ष से पहले पैमाइश कर सौपा गया था और पैमाइश भी की गई थी लेकिन यह पहुंचे और इन्होंने खेत पर पुनः कब्जा कर अपना हक जमा दिया पीड़ित अमृतपुर थाने पहुंची जहां थाने में तहरीर दी है जिसमें बताया है कि परतापुर निवासी पिता पुत्र यह दबंग व्यक्ति हैं और इन्होंने मेरे खेत पर पुनः कब्जा कर लिया है अगर यह नहीं सुनते हैं तो देवरिया जैसा कांड हो सकता है पुलिस अगर इन लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel