तहसील से हरबंदी की फाइले गायब होने का आरोप
एसडीएम ने लगाई फटकार।

प्रयागराज। फूलपुर तहसील में एसडीएम और तहसील कार्यालय से हड़बड़ी और राजस्व संबंधित फाइलें गायक होने का आरोप लगाया गया है यह खेल और कोई नहीं आप है कि एसडीएम का पेश कर इसमें सम्मिलित है। आम जनता की बात तो डर रही हरबंदी की फाइलों में गायब होने के मामले में पत्रकार तक छूट नहीं है कई पत्रकारों ने बताया की दो-दो साल बीत जाने पर भी ना तो कानून को द्वारा पैमाइश की जाती है और जब शिकायत की जाती है तो पता लगता है।
की फायदे ही नहीं मिली जबकि दफा 24 में कोई भी अपनी जमीन की हड़बड़ी करने के लिए एक निर्धारित शुल्क सरकारी खजाने में जमा करता है और उसकी रसीद के साथ ही आवेदन पत्र देता है लेकिन दर्जनों लोगों ने इस बात की शिकायत की की दो-दो वर्ष भी जाने के बावजूद न तो पैमाइश होती है और अगर फरमाइश को भी गई है तो आदेश के लिए वह फाइल अधिकारियों के यहां तक पहुंचती ही नहीं है और गायब हो जाती है।
धारा 24 हद बंदी की फाइल गायब होने का प्रकरण एसडीएम अजीत कुमार जायसवाल के सम्मुख रखा गया। तो उन्होंने अपने पेशकार को बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए फाइल तलाश कर पेश करने को कहा। हालांकि कुछ अधिवक्ता दबी जुबान से कहते सुन गए कि फाइल मिल गई है। यह सब पेशकार की करामात बताई जा रही है। बताया जाता है कि ऐसे कई पीड़ित है जिनके साथ यह खिलवाड़ हुआ है।
क्योंकि धारा 24 के कई मुकदमे जो सैकड़ो की संख्या में तारीख पर तारीख पड़े हैं। अब शासन भी मुकदमों का बोझ कम करने और लंबित पड़े केसों को अविलंब निपटाने के लिए सख्त हो चुकी है। अब देखना यह है कि फाइल गुम हो गई अथवा गुम कराई गई है। कई अधिवक्ताओं ने दबी जुबान से बताया कि यह खेल एसडीएम कोर्ट में अर्सा से चल रहा है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List