पुलिस की सांठ-गांठ से वेखौप चल रहा खनन का धंधा
On

स्वतंत्र प्रभात
बरेली
नवाबगंज तहसील के अंतर्गत थाना हाफिजगंज के गांव सभापुर के पास बह रही पनघैली नदी जिसका संबंध तीन थानों से जुड़ता है एक तरफ नवाबगंज दूसरी तरफ क्यों लड़िया साथ ही थाना हाफिजगंज के गांव सभापुर के घाट पर नदी से खनन माफिया बेखौप होकर दिनदहाड़े दर्शनों डनलव बुग्गी से नदी का रेत ले जाकर बेचने का कारोबार पुलिस की सांठ-गांठ के कारण कर रहे हैं नदी से रेत भरकर ले जा रहे हैं और इसकी जिले के अधिकारियों को भनक तक नहीं लग रही है l
इसके चलते खनन माफिया का हौसला बुलंद है सूत्रों की मां ने तो यह सभी खनन माफिया पुलिस से साथ गांठ करके ही अपना धंधा चल रहे हैं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हाफिजगंज से संपर्क करना चाह परंतु वार्ता नहीं हो सकी इसी दौरान उप जिला अधिकारी नवाबगंज नहने राम से वार्ता होने पर उन्होंने बताया थाना अध्यक्ष हाफिजगंज को अभी निर्देशित कर उचित कार्रवाई की जाएगी ग्रामीणों के अनुसार यह धंधा लंबे समय से पनप रहा है l
इस पर कभी भी पुलिस कार्यवाही नहीं करती है इसी कारण खनन माफिया बेखौफ होकर खनन कर रहे हैं कहीं पर पुलिस ऊपर से ट्रिपल डाल कर ले जाने को कहकर खनन करवाती है तो कहीं रात में ले जाने का कार्य होता है इसी कारण और पर कार्यवाही नहीं हो रही है l
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
17 Mar 2025 11:43:30
कर्नाटक पुलिस महानिदेशक (डीपीजी) के रामतंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव पर लगे सोने की तस्करी के आरोप मामले...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List