आबकारी विभाग द्वारा 42 लीटर अवैध शराब की गई बरामद

 भारी मात्रा में लहन मौके पर किया गया नष्ट 

आबकारी विभाग द्वारा 42 लीटर अवैध शराब की गई बरामद

तिलोई अमेठी।
 
जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में रानी सागर आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, तिलोई, अमेठी मय हमराह स्टाफ सुबोध कुमार,मनोज कुमार,राजेश सिंह, कौशल सिंह सभी प्रधान आबकारी सिपाही,आबकारी सिपाही मय संविदा वाहन के साथ ग्राम मवई आलमपुर, हतवा  थाना जायस वा पनवारी,ब्रम्हनी थाना जायस में दबिश देकर करीब 42लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 100 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर 2 मुकदमें पंजीकृत किये गये ।
 
                    साथ ही आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया ,तथा गांव के लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले घातक दुष्प्रभावों से परिचय कराते हुये केवल लाइसेंसी दुकानों पर मिलने वाली वैध मदिरा के सेवन हेतु प्रेरित किया गया। किसी व्यक्ति या स्थल पर अवैध शराब के निर्माण, संचय अथवा बिक्री की सूचना टोल फ्री, हेल्पलाइन अथवा आबकारी निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर देने की अपील की गयी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel