प्रशासन की नाक के नीचे रिहायशी इलाकों में संचालित हो रही बेकरी फैक्ट्री
क्षेत्रीय लोगों को करना पड़ रहा प्रदूषण से सामना
.jpg)
अलीगढ़,। थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत सपा कार्यालय के पास रिहायशी इलाकों में बेकरी फैक्ट्री संचालित हो रही है। बेकरी फैक्ट्री की वजह से आसपास के लोगों को प्रदूषण से सामना करना पड़ रहा है। फैक्ट्री से निकलने वाली गंदगी नालियों में बहती हुई साफ नजर आती है। जब इस मामले में फैक्ट्री मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह फैक्ट्री हमारी वर्षों से चल रही है। इस फैक्ट्री को संचालित करने के लिए हमें किसी भी तरह के विभाग से दस्तावेज लेने की आवश्यकता नहीं है। जब फैक्ट्री मालिक से प्रदूषण के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमने प्रदूषण विभाग से किसी भी तरह का कोई भी दस्तावेज नहीं लिया है। हमने विभाग में भी एनओसी की प्रक्रिया की हुई है , लेकिन अभी तक हमें कोई भी एनओसी विभाग से नहीं मिली है। इलाके में फैक्ट्री से निकलने वाले धुंए एवं गंदगी से लोगों को प्रतिदिन सामना करना पड़ता है।
इनका कहना है..
जब पूरे मामले में प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर पल्ला झाड़ा और अन्य विभाग से कार्रवाई की बात कही, रिहायशी इलाकों में चल रही फैक्ट्री को लेकर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की सचिव अंजुम, बी, से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहां की यदि मानकों के अनुरूप किसी भी तरह की फैक्ट्री संचालित हो रही है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रचलित की जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List