दस्तक संचारी अभियान के तहत,साफ सफाई की कवायद शुरू
साफ सफाई को लेकर सफाई कर्मी गंभीर, जल्द गांवों में गंदगी के अंबार से मिलेगी छुट्टी
On

बीकेटी। स्थानीय विकासखंड के गांवों में संक्रामक रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए एक अप्रैल से दस्तक संचारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए बीते दिनों 21 मार्च को विकास खंड के सभागार में ग्राम प्रधान, सचिव ,ब्लॉक कर्मी व सफाई कर्मियों की बैठक की गई थी । जिसमें संचारी रोगों की रोकथाम के लिए गांवों में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए थे। बताते चले बदलते हुए मौसम व मच्छरों के प्रकोप से इन दिनों संचारी रोग मलेरिया,डेंगू, चिकन गुनिया, फाइलेरिया, इंसेफेलाइटिस , मस्तिष्क ज्वर जैसे तमाम रोगों के बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।

जिसकी रोक-थाम व लोगों को जागरूक करने के लिए सभी संबंधित की बैठक बुलाई गई थी । बैठक में खंड विकास अधिकारी पूजा पांडे ने कहा था कि इन दिनों संचारी रोगों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए गांवों की साफ-सफाई का होना अति आवश्यक है। सफाई कर्मी रोस्टर लगाकर गांव-गांव पहुंचें। ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्त्री व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व ग्रामीणों की बैठक कराई जाए।
जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ सके और कड़ी मेहनत के साथ गांव में हो रहे जल-जमाव, झाड़ियां, बजबजाती नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ गांव में फागिंग की व्यवस्था की जाए। जिससे संचारी रोग पर पूरी तरह से लगाम लग सके। स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने बताया संचारी रोग से बचने व रोकथाम पर जोर देते हुए लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए लोगों को जागरूक करने की सलाह दी जा रही है । सफाई कर्मियों के ब्लॉक अध्यक्ष श्री नाथ ने कहा कि संचारी रोग से लड़ने के लिए जितना भी परिश्रम करना पड़े उसे हर हाल में पूरा करने के लिए हमारे सफाई कर्मी तैयार हैं।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत विवेक शुक्ला ने बताया यह अभियान एक अप्रैल से शुरू हो चुका है इसकी शुरुआत कठवारा, हरदौरपुर ,मानपुर लाला, बीबीपुर, अकड़रिया कला , दुघरा सहित अन्य ग्राम पंचायत से हो चुकी है यह अभियान 30 अप्रैल तक निरंतर चलाया जाएगा। इसके साथ ही जहां पर सफाई कर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं वहां पर जेसीबी की मदद से सफाई कराई जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List