संस्थान में सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ बनाना जरूरी है-आर पी सिंह

हिंडालको रेनुसागर में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह समापन समारोह का आयोजन ।

संस्थान में सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ बनाना जरूरी है-आर पी सिंह

अजयंत सिंह (संवाददाता) 

अनपरा/सोनभद्र- हिंडाल्को, रेनूसागर पावर डिवीजन में रेजिडेंट विभाग द्वारा 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह समापन समारोह का आयोजन स्थानीय प्रेक्षा में किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित कर्मचारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात कविता, सुरक्षा नाटक प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट प्रमुख आर पी सिंह ने अपने अध्ययन में कहा कि सुरक्षा नियमों का बेहतर संयोजन से हम सुरक्षा संस्कृति को शामिल कर सकते हैं।

भर्ती किए गए कर्मचारी, अधिकारी एवं स्टाफ़ से विश्वस्तरीय सिस्टम सुरक्षा सहभागिता सहयोग की अपील। मुख्य अतिथि इकाई प्रमुखों ने कहा कि हमारे संस्थान का उद्देश्य पूर्ण रूप से हमारे सभी कर्मचारी, अधिकारी एवं सहायक संयंत्र ही नहीं, बल्कि घर पर भी सुरक्षा नियमों को शामिल करना है। मुख्य अतिथि ने सुरक्षा को लेकर सर्वोपरि पर्यवेक्षक से कहा कि जब हमारा प्रत्येक संस्थान एक अधिकारी सुरक्षा की तरह की भूमिका निभाएगा तब तक हम अपना जीरो हार्मा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। आशियामी विभाग टीम की देखरेख के लिए सुरक्षा माह को बेहतर तरीके से आयोजित किया गया।

कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न शेयरधारकों को मुख्य अतिथि और विभाग प्रमुख पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विश्वसनीय है कि रेनुसागर के कर्मचारियों ने सुरक्षा ध्वजारोहण सुरक्षा शपथ, सुरक्षा वॉक, नकली सुरक्षा अभ्यास और प्रदर्शन, सुरक्षा गीत और सुरक्षा भाषण, सुरक्षा मॉडल और पोस्टर, प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर बहुत उत्साह दिखाया गया है।

समारोह के स्वागत भाषण में सुरक्षा प्रमुख अरविंद सिंह ने सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन चंदा त्रिपली, दीपाली राजपूत एवं पवन कुमार ने किया। धन्यवाद जिपित अभिनीत सिंह ने। सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य रूप से प्रमुख एच.आर. शैलेश विक्रम सिंह,संचालन विभाग के प्रमुख मनीष जैन,मेन्टिनेंस प्रमुख जगदीश महापात्रा,मनु अरोरा,संजय श्रीमाली,मनीष सिंह,कुमार पिरामिड,समीर आनंद,सुबोध दवे,संदीप यावले,प्रणव सोनी,मृदुल भारद्वाज,ललित भोजपुर,सुधाकर अनामलाई,आशुतोष सिंह,जय कुण्डलदीप मिश्रा,निखिल जैन,आदिवासी के अलावा मान्यता प्राप्त वैज्ञानिक भी शामिल हैं। भारी संख्या में कर्मचारी एवं श्रमिक गण मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel