भाजपा 365 दिन 24 घंटे काम करने वाला राजनीतिक दल -  नन्द गोपाल नंदी

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित हुई मंथन बैठक

 भाजपा 365 दिन 24 घंटे काम करने वाला राजनीतिक दल -  नन्द गोपाल नंदी

गौरीगंज,अमेठी। गौरीगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव तैयारी की मंथन बैठक और गांव चलो अभियान की कार्यशाला आयोजित हुई।बैठक के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री व लोकसभा के क्लेस्टर प्रमुख नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' ने लोकसभा तैयारी को लेकर आयोजित मंथन बैठक में कहा प्रत्येक बूथ पर 60 प्रतिशत से अधिक वोट पाने का लक्ष्य लेकर काम करना है। उन्होंने कहा भाजपा 365 दिन 24 घंटे काम करने वाला राजनीतिक दल है।कार्यकर्ता चुनावी मोड में काम करना शुरू कर दें।
 
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगायेगी।कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नंदी ने पीएम मोदी व सीएम योगी एवं अमेठी लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी की सराहना करते हुए कहा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं।उन्होंने कहा भाजपा ने जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर सर्व समाज का काम और विकास किया है।उन्होंने कहा टीम वर्क के साथ काम करना होगा।उन्होंने बताया की 31 जनवरी तक लोकसभा और 15 फरवरी तक विधानसभा के कार्यालय खोलकर चुनावी गतिविधियां शुरु कर दी जाएगी।इस दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव संचालन समितियां भी गठित होगी।
 
पार्टी वोटर के सुझाव के आधार पर अपना घोषणा पत्र बनाएगी।उन्होंने कहा जिस बूथ को हम सबसे ज्यादा मतों और प्रतिशत से जीतेंगे उन बूथों के अध्यक्षों को प्रधानमन्त्री व मुख्यमंत्री से मुलाकात कराकर प्रशस्ति पत्र दिलाया जाएगा।भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा संयोजक दयाशंकर यादव ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा की 2024 में अमेठी में लोकसभा का चुनाव ऐतिहासिक मतों से जीतने के लिए कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करें।जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने बताया पार्टी बड़े स्तर पर गांव चलो अभियान चलाने जा रही है।1 फरवरी को मंडल की गांव चलो अभियान की कार्यशाला आयोजित होगी।लोकसभा के प्रभारी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मोदी  की विकास की धमक पूरी दुनिया में है।उन्होंने सभी लोगों का समन्वय व संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया है।
 
पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का संचालन जिला महामंत्री केशव सिंह ने किया।आभार जिला उपाध्यक्ष भवानीदत्त दीक्षित ने प्रकट किया।इस मौके पर शैलेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद, सुरेश पासी विधायक जगदीशपुर,अशोक कोरी विधायक, चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी पूर्व विधायक, सुधांशु शुक्ला जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री, राजीव शुक्ला जिला संयोजक गांव चलो अभियान सचिन्द्र पाण्डेय, अंशू तिवारी सहित जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चों के अध्यक्ष व गांव चलो अभियान के मंडल संयोजक मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel