जेट्रोफा के बीज खाने से 9 मासूमों की बिगड़ी हालत

मासूमों को सीएचसी में इलाज हेतु कराया गया भर्ती

जेट्रोफा के बीज खाने से 9 मासूमों की बिगड़ी हालत

फिलहाल खतरे से बाहर बताये जा रहे मासूम

रायबरेली! 
बीती रविवार की देर रात जेट्रोफा के बीज खाने से आधा दर्जन से अधिक मासूमों की हालत बिगड़ गई!सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया! बच्चो के बीमार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई!सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक टीम सीएचसी शिवगढ़ के लिए भेज दिया है!गांव में अन्य बच्चों की भी जांच कराई जा रही है!मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भौसी गांव का है!
 
डा अमित सिंह ने बताया कि घटना रविवार की देर रात लगभग 9 बजे की है!इसकी सूचना सीएमओ रायबरेली डॉ. वीरेंद्र सिंह को दे दी गई है! जैसे ही सूचना मिली तत्काल बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक टीम सीएचसी शिवगढ़ के लिए रवाना कर दी है!डा अमित सिंह ने बताया कि बीमार पड़ने वालों में सोनी 10 वर्ष,अंकुल 12 वर्ष,मोनिका 8 वर्ष,माही 9 वर्ष,अंकुश 9 वर्ष,अर्पित 10 वर्ष,प्रिया 8 वर्ष,रिया 9 वर्ष,कंचन 12 वर्ष सहित 9 बच्चे आये थे!वर्तमान में सभी की हालत ठीक है!किसी प्रकार की कोई चिंताजनक बात नहीं है! गांव में और भी बच्चों के बारे पता करवाया जा रहा है,अभी तक 9 बच्चों के अलावा किसी और की जानकारी नहीं हो पाई है!

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।