अस्थि रोगों के लिए वरदान बनी आधुनिक चिकित्सा पद्दति “ Chiropractic”

आधुनकि जीवनशैली और अति वयस्त दिनचर्या के कारण शरीर में होने वाले अस्थि विकारों में सबसे प्रमुख गर्दन, कंधे, रीढ़ की हड्डी एवं घुटनो का दर्द हैं, जिनकी वजह से व्यक्ति को दैनिक कार्यों को कर पाने में भी असमर्थ रहता हैं और अति पीड़ा से गुजरता हैं
ऐलोपैथिक में इसका इलाज दर्दनाशक दवाये और सर्जरी हैं, परन्तु आधुनिक चिकित्सा पद्दति “Chiropractic” के द्वारा बिना दवाओं और सर्जरी के भी अस्थि विकारों को सही किया जा सकता हैं l
इसी विषय पर हमारे विशेष संवाददाता से बातचीत करने पर डॉ अभिषेक गंगवार जो की प्रख्यात “Chiropractic Therapist ” हैं ने हमारे संवाददाता को बताया की इस विधि के द्वारा पूरे शरीर की हड्डियों और मसल्स का alignment और balancing की जाती है, इस विधि में किसी भी प्रकार की सर्जरी नहीं की जाती है और न ही कोई दर्दनिवारक दवाएं दी जाती है l
डॉ अभिषेक गंगवार जोकि लगभग 20 वर्षो से अपने PRO CARE REHAB पंजाबी बाग़, नयी दिल्ली स्थित अपने क्लिनिक से सेवाएं प्रदान कर रहे है और लाखों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर चुके है,
डॉ अभिषेक गंगवार ने अपनी चिकित्सा शिक्षा भोपाल और प्रयागराज से प्राप्त करने के बाद अमेरिकी संसथान से भी डिग्री प्राप्त की है और SPINAL CORD SOCIETY के सदस्य भी है l
डॉ अभिषेक गंगवार ने दिल्ली के अलावा डॉ अभिषेक गंगवार प्रत्येक माह में दो बार लखनऊ में PHYSIOVEDIC PHYSIOTHERAPY CLINIC NEAR ENVISION HONDA KURSI ROAD और बरेली में CARE HOSPITAL DELLA PEER में अपनी सेवाएं देते है, इनके द्वारा दी जा रही सेवाओं से लखनऊ के काफी मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हुआ है, जिनमे से प्रमुख रूप से व्यवसायी विनय सिंह, पुलिस अधिकारी प्रताप सिंह, ग्रहणी कामिनी खरे, शिक्षक राकेश कुमार, तथा अन्य हज़ारों मरीजों को हड्डियों के दर्द से राहत मिली है,
मुख्य रूप से 4-5 बार की CLINC VISIT से ही पूर्ण रूप से लाभ हो जाता है, बस REGULAR EXCERCISE से शरीर की alignment और balancing बनी रहती है और हड्डियों के दर्द से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है, यह इलाज सस्ता और कारगर है
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List