तहसीलदार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

 प्राप्त 205 में से 10 का मौके पर निस्तारण 

तहसीलदार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

लंभुआ सुलतानपुर- लंभुआ तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार देवानंद तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कुल 205 शिकायतें आईं जिनमे से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया।
 
संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को आयी 205 शिकायतों में राजस्व विभाग से 119 पुलिस विभाग से 24 विकास विभाग से 18 एवं अन्य विभाग की 34 शिकायतें आई। दस  शिकायतों का  निस्तारण मौके से किया गया। इस दौरान तहसीलदार देवानंद तिवारी ने प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द गुणवत्ता युक्त  समाधान करने से निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।
 
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द शिकायतों का निस्तारण करें और इसकी जानकारी फरियादियों को भी दें। इस दौरान नौगवां निवासी दयाराम ने बताया कि उनके राशन कार्ड पर किसी और का नाम दर्ज हो गया है जिसको काटा जाना आवश्यक है। भेड़ौरा निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके जमीन को कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है वह 6 माह से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं।
 
मलिकपुर निवासी राम सजीवन ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। सबसुखपुर निवासी लक्ष्मीकांत पांडे ने विकलांग आवास दिलाये जाने की मांग की।भगवानपुर निवासी विद्या देवी ने बताया कि उसके पड़ोसी सरहंगई के बल पर उसका मकान बनने नहीं दे रहे हैं।वहीं लंभुआ नगर पंचायत के शिवनगर वार्ड की सभासद सुनीता के साथ पहुंके दर्जनों लोगों ने मार्ग बनवाने के लिए तहसीलदार से गुजारिश की।
 
सबसुखपुर निवासी सीताराम ने बताया कि मार्ग पर जल भराव अधिक हो गया है जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है। नगर पंचायत लंभुआ के गांधीनगर निवासिनी पूजा झा ने बताया कि उनके पति की जमीन पर मृत्योपरांत फर्जी वरासत हो रही है, जिसे रोका जाना आवश्यक है। इस दौरान नायब तहसीलदार रूबी यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान,  थानों के पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel

राज्य

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गरीब  और वंचित वर्ग के बच्चों को न सिर्फ पढ़ना लिखना सिखाया जाता है , बल्कि उसके पोषण का भी ध्यान रखा जाता है : राज्यपाल 
बेखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना लाखों की जेवरात सहित नगदी लेकर हुए फरार
विष्णुप्रिया मणिपुरी भाषा शहीद सुदेश्ना की 30वीं पुण्यतिथि के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्मानपूर्वक धूमधाम से श्रीभूमि जिले में मनाया गया।
डीएम का अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, सोमवार तड़के सात बजे खुद संभाली कमान कई अवैध खनन गतिविधियों का हुआ पर्दाफाश 
रैली के जरिए 27 में किदवई नगर से टिकट के लिए दिखाई नवीन पंडित ने  ताकत