वरौत में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, फैली सनसनी ।
On

प्रयागराज।प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही महिला के पिता और भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, हंडिया के बरौत कस्बे में घर के अंदर सो रही महिला (32) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गले पर ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतारा गया। महिला की शादी 15 साल पहले हुई थी।
हंडिया के सिंहापुर निवासी उसका पति मुंबई में रहकर काम करता है। वह अपने तीन बच्चों के साथ पिछले कई साल से मायके में ही रहती थी। 11 वर्षीय बेटी ने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे।
सुबह 6:00 के करीब नींद खुलने पर वह कमरे में गई तो वहां मां खून से लथपथ हाल में मृत पड़ी मिली। उसका यह भी कहना है कि कपड़े अस्त व्यस्त हाल में थे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और फिर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया।
एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह का कहना है कि महिला के अपने भाइयों से रिश्ते ठीक नहीं थे। जमीन को लेकर भी कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। उधर, पूछताछ के लिए पुलिस ने महिला के पिता और उसके भाई को भी हिरासत में लिया है।
संवाददाता पूजा यादव की रिपोर्ट के अनुसार घटना रात की है। पीड़िता, कई महीने से मायके में बच्चों के साथ रह रही थी। घटना को अंजाम देकर आरोपियों ने कमरे का दरवाजा खुला ही छोड़ दिया था। पुलिस रात में ही पहुंच कर , फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्कॉट को बुलाया और जांच पड़ताल किया।
पुलिस चौकी बरौत कस्बा के लोहा मंडी स्थित मृतिका राधा यादव पत्नी राजाराम यादव उम्र लगभग 38 वर्ष निवासिनी धोबहा सिंघापुर अपने मायके में अपने दो बच्चे रागिनी यादव 12 वर्ष शुभम 10 वर्ष के साथ रहती थी। जहां पति राजाराम नासिक में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वहीं सूत्रों के अनुसार मृतका के तीन भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा था। वही 15 वर्ष पहले मृतका की शादी राजाराम के साथ हुई थी। राजाराम के पहली पत्नी के एक 15 वर्ष का बेटा भी है जो राधा के साथ ही रहता। वहीं मृतका के पिता कडेदीन यादव ने हंडिया पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List