टीकाकरण सत्र के क्रम में डोर टू डोर सघन अभियान चलाया

टीकाकरण सत्र के क्रम में  डोर टू डोर सघन अभियान चलाया

टूण्डला- टीकाकरण सत्र के क्रम मे दिनांक 12/3/25 को कच्चा टूडला वार्ड 7 पथवारी मंदिर प्रांगण में डोर टू डोर सघन अभियान चलाया जिसमें फिरोजाबाद से स्वास्थ्य विभाग अधिकारी अनिल शुक्ला, फिरोज बानो( बी0एम0सी0), पिंकी राजपूत (ए0एन0एम0), अंकुर जादौन व क्षेत्रीय आशा सहित  पालिका टूडला की ओर से सुनील कुमार टैगोर ( प्रभारी व्यापार शुल्क,प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं विश्वकर्मा योजना) आदि की उपस्थिती रही। चिन्हित 10 परिवारों को टीकाकरण न कराने वालों से टीम ने मौके पर जाकर संपर्क किया। जिसमें से 5 परिवारो ने समझाने पर टीकाकरण करा लिया। एवं स्थानीय जनमानस से अन्य स्वास्थ्य लाभ भी लिया ।

स्वास्थ्य विभाग अधिकारी  अनिल शुक्ला ने टीकाकरण कराने से स्वास्थ्य लाभ विषयक जानकारी टीकाकरण न कराने वाले परिवारो को बारीकी से दी। एवं ऐसे चिन्हित परिवारों से लगातार संपर्क में रहने हेतु स्थानीय आशा को भी हिदायत दी। इस विषयक कुछ बिन्दुओं पर ए0एन0एम0 का भी मार्ग दर्शन किया पूर्ण सहयोगित कार्य हेतु अधिशाषी अधिकारी सहित पालिका टूडला की प्रशंसा भी की। स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ लेने हेतु संयुक्त अपील की गई। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel