पुलिसिया लापरवाही से न्याय के लिए दर-दर भटक रहा व्यापारी।

 पुलिसिया लापरवाही से न्याय के लिए दर-दर भटक रहा व्यापारी।

प्रयागराज।पुलिसिया लापरवाही के चलते एक पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
 
प्रयागराज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के सह संयोजक के पुत्र के साथ हुई लूट की घटना का नहीं लिख रहें थानाध्यक्ष खुल्दाबाद द्वारा मुकदमा नहीं लिखने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित कुशल लखमानी पुत्र उदय कुमार लखमानी लूकरगंज निवासी है उन्होंने कहा कि थाना-खुल्दाबाद, द्वारा प्रार्थना पत्र द्वारा निवेदन किया गया था, थानाध्यक्ष द्वारा न तो उसकी एफआईआर दर्ज कराया गया और न ही कुशल कुमार की मेडिकल जांच कराई गई।
 
पीड़ित का कहना है कि 8 जुलाई को एसीपी के द्वारा कुशल कुमार को एसीपी आफिस में बुलाकर उसका बयान दर्ज किया गया और कहा गया कि 9 जुलाई को मोबाइल द्वारा सूचना दी जायेगी। और थानाध्यक्ष के पास जाकर एफआईआर दर्ज करा लीजिएगा तथा मेडिकल की जाँच करा लिजिएगा, किन्तु न तो पीड़ित को थाने में बुलाया गया और न ही मेडिकल की जांच कराई गई। थक हार कर पीड़ित न्याय के लिए पुलिस कमिश्नर का दरवाजा खटखटाया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता