सीएम डैशबोर्ड पर आधारित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों व निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक
On

बस्ती। बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों व निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी शासन के विकास प्राथमिकताओ/कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि ना बरती जाय। उन्होने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यो की स्वयं समीक्षा करें एवं प्रगति में सुधार लायें।
जिलाधिकारी ने शासन की विकास प्राथमिकताओं/कार्यक्रमों की विभागवार/योजनावार समीक्षा के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईट, प्रधानमत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम, सड़क निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, 15वां वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, अण्डा उत्पादन, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पशुओं का टीकाकरण, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी, शादी अनुदान, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, प्रोजेक्ट अलंकार, नयी सड़को का निर्माण, कन्या विवाह सहायता, ओडीओपी टूलकिट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, टेल फीडिंग योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में दुग्ध विकास के संबंधित अधिकारी अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित को दिया है। उन्होने कर-करेत्तर से संबंधित विभागों के अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक भी किया। उन्होने आबकारी, स्टम्प व रजिस्टेªशन, वाणिज्यकर, परिवहन, खनन, बाट माप, श्रम, नगरपालिका, विद्युत, चकबन्दी, भू-राजस्व, सामाजिक वानिकी, मण्डी सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। बैठक में विद्युत, वाणिज्यकर विभाग द्वारा वसूली कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया है।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, पीडी राजेश झा, एसडीएम आशुतोष तिवारी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र वर्मा, आबकारी अधिकारी, एआरटीओ पंकज कुमार, बीएसए अनूप तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, मुख्य पशुचिकितसाधिकारी डा. राजेश त्रिपाठी, पीओ डूडा सुनीता सिंह, एआरएम आयुष भट्नागर, संबंधित तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List