एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण

लगातार पर्यावरण को हानि पहुंचाई जा रही है अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे मानव समुदाय पर गहरा संकट आ सकता है- श्रवण पाण्डेय

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण

महराजगंज। (मनोज पाण्डेय) विकासखण्ड नौतनवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शनिवार को प्रभारी इंचार्ज श्रवण पाण्डेय के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चिकित्सा परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान परिसर में भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। पौधारोपण के दौरान प्रभारी इंचार्ज श्रवण पाण्डेय ने कहा कि पेड़-पौधे ही हमारे जीवन रक्षक हैं।

साथ ही पेड़-पौधों की अधिकता मानव जीवन को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार पर्यावरण को हानि पहुंचाई जा रही है अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे मानव समुदाय पर गहरा संकट आ सकता है।Screenshot_20240720_182545_Gallery असमय वर्षा, अत्यधिक तापमान कुछ ऐसी निशानियां हैं जो हमें सचेत कर रही हैं। ऐसे में सबसे अहम पौधारोपण है साथ ही इसके वृक्ष बनने तक पूरी देखभाल भी जरूरी है।

वृक्षारोपण के दौरान वार्ड ब्वाय रघुपति शर्मा, विकास राय, संतराज प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।