प्रधानमंत्री आवास पर रिश्वत न देने पर पीड़ित को पंचायत सचिन ने जेल भेजने की दी धमकी
On
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विकलांगों को आवास देने का काम करते हैं लेकिन लखीमपुर खीरी के अधिकारी विकलांगों से आवास की किस्त भेजने के एवज में रुपया लेने का मामला प्रकाश में आया है। लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत नकहा के राहुल पुत्र अशोक कुमार को आवास मिली थी जो दर दर भटक रहे जिलाधिकारी खीरी के यहां न्याय की गुहार लगाते हुए पंचायत सचिन सतबीर सिंह राणा पर आवास के नाम पर बीस हज़ार रुपए रिश्वत मांगने तथा घुस के रकम न देने पर सतवीर सिंह राणा द्वारा रिकवरी कराए जाने तथा जेल भिजवाने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
दिया गया शिकायत पत्र में राहुल कुमार का कहना है तीन भाई हैं दो भाई विवाहित है और परिवार में बटवारा हो चुका है पीड़ित हाथ पर व मुह से विकलांग है बंटवारे में दोनों भाई के हिस्से में एक कमरा चला गया है और जो टीन शेड है। उसके पास रहने को कोई छत नहीं है। आरोप है उसको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था जो उसके हिस्से की जमीन पर बना है ग्राम पंचायत अधिकारी इस आवास को देने के एबज में उससे बीस हजार की मांग करते हैं जो वह देने में सक्षम नहीं जिसके चलते उक्त पंचायत सचिन उसको लगातार रिकवरी करने के तथा जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है और उसके अन्य दो भाइयों के कई आवास बनी है
उनकी भी जांच कराई जाए और विकलांग राहुल ने किसी उच्च अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर ग्राम पंचायत अधिकारी सतबीर राणा के विरुद्ध कार्रवाई की जाए क्योंकि ब्लॉक नकहा ग्राम पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक ही घर में मियां बीवी दोनों को आवास दी गई है। उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी ने विकलांगों के आवास योजना चल रहे हैं क्योंकि राहुल पुत्र अशोक कुमार ने अधिकारियों से शिकायत की तो उसका राशन कार्ड भी कटवा देने का आरोप लगाया है। राहुल पुत्र अशोक कुमार ने लखीमपुर खीरी जिले की ईमानदार तेज तर्रार जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2024 16:49:09
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया। विपक्ष के विरोध के बाद सरकार ने बिल...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Online Channel
![](https://www.swatantraprabhat.com/media-webp/2024-05/swatantra_prabhat_media.jpg)
शिक्षा
![](https://www.swatantraprabhat.com/media-webp/2024-05/new-yashoda.png)
Comment List