सपा की मासिक बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा

7 अगस्त को सपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर सपा ने की तैयारी

सपा की मासिक बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा

नये मतदाताओं को कायकर्ता आनलाईन जोड़ने का करें काम: देवी प्रसाद चौधरी

मीरजापुर । समाजवादी पार्टी 397 मझवां विधानसभा उपचुनाव व 5 अगस्त को जनेश्वर मिश्र की 92 वीं जयन्ती मनाने के साथ साथ 7 अगस्त को सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आगमन की तैयारी तथा 9 अगस्त से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान पर जोर के अलावा 10 अगस्त को वीरांगना फूलन देवी की जयन्ती पर गोष्ठी, प्रत्येक बूथ स्तर पर मतदाता सूची मंे आनलाईन नये मतदाताओं का नाम जोड़ने आदि पर चर्चा की गई।
 
इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि 7 अगस्त को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी का जनपद में आगमन हो रहा है। श्री पाल जी गोपीगंज, नरऊर, चेतगंज, श्रीपट्टी, तिलठी, चील्ह, शास्त्रीपुल होते हुये सबरी स्थित सांई गार्डेन में मान सम्मान स्तम्भ (संविधान) को लेकर अपने वक्तव्य देंगे। श्री चौधरी ने कहा कार्यकम को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ता लग जाये और अधिक से अधिक लोगो को कार्यक्रम स्थल पर लाने का काम करें।
 
उन्होने कहा कि 5 अगस्त को सपा कार्यालय में छोटे लोहिया व समाजवादी चिन्तक जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई जायेगी। कहा कार्यकर्ता नये मतदाताओं का नाम आनलाईन जोड़ने का काम करें। लगे हाथ भाजपा पर हमलावर होते हुये कहा कि सरकार से किसान, व्यापारी, छात्र, नौजवान परेशान है।
 
महंगाई चरम पर है किसानों को पर्याप्त बिजली नही मिल पा रही है। जनपद सूखा के कगार पर है। कहा कि 397 मझवां विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है। कार्यकर्ता सपा सरकार में किये गये कार्यो को जन-जन के बीच जाकर बताने का काम करें। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel