समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव पद पर विजयलक्ष्मी का मनोनयन

सपा महिला सभा और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव पद पर विजयलक्ष्मी का मनोनयन

मोहनलालगंज, लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और अनुमति से विजयलक्ष्मी को समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है। यह महत्वपूर्ण मनोनयन पत्र शनिवार को समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने विजयलक्ष्मी को सौंपा।
 
इस अवसर पर जूही सिंह ने कहा कि 29 मार्च 2025 से विजयलक्ष्मी को समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार और संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि  विजयलक्ष्मी अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही, वे समाजवादी पार्टी और संगठन को और भी सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
 
समाजवादी पार्टी और समाजवादी महिला सभा से जुड़े कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा शुभचिंतकों ने स्वयं मिलकर और फोन करके  विजयलक्ष्मी को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।
 
जिसमें प्रमुख रूप से समाजवादी महिला सभा की प्रेमलता यादव, अंजू यादव, कंचन वर्मा, रोशनी वर्मा, सुमन यादव, ममता रावत, विमला रावत, रेशमा रावत (जिला पंचायत सदस्य), राजबाला रावत, विनीता रावत, निशा गौतम और सुहागवती तथा एडवोकेट श्रवण कुमार यादव (राष्ट्रीय सचिव, सपा अधिवक्ता सभा), मोहनलालगंज विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, संतोष रावत, जितेंद्र पटेल, हरिशंकर, प्रधान सरोज रावत, प्रधान जगरूप सिंह यादव, इमरान खान, प्रधान उमेश यादव, मो. रईश, आरिफ कुरैशी, सभासद रजाना, मोहम्मद हनीफ, प्रमोद कश्यप, हरीशंकर रावत और अन्य नेताओं ने भी श्रीमती विजयलक्ष्मी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
 
पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने पत्नी विजयलक्ष्मी के मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया और पार्टी को और मजबूत करने की बात कही।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel