ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
देश भक्ति से युक्त बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन।
On

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के ऐहार गांव स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में
बृहस्पतिवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के संस्थापक स्वदेश यादव और अध्यक्ष मुकेश सिंह ने झंडा फहराकर उसे सलामी दी। बच्चों ने राष्ट्रीय गीत, भाषण और नृत्य सहित तमाम तरह की प्रस्तुतियां देकर सभी में राष्ट्रभक्ति का संचार किया। नन्हे मुन्ने बच्चों की ओर से प्रस्तुत किया गया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।
शानदार प्रस्तुतियां देख कर विद्यालय प्रबंधक और अतिथियों ने विद्यालय के सुयोग्य शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों को इस तरह तैयार करने के लिए उनकी सराहना की। प्रबंधक केशव प्रसाद यादव ने कहा कि बच्चों को रंगारंग प्रस्तुतियों के लिए तैयार करने में महिला शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बच्चों की पढ़ाई को बिना बाधित किए बहुत थोड़े समय में उन्हें कार्यक्रम के लिए तैयार करना महिला शिक्षकों की योग्यता को प्रदर्शित करता है। प्रधानाचार्य भानु प्रताप यादव ने बच्चों को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर पीआरओ दिव्यांशी तिवारी अध्यापक -प्रज्ञा सिंह , महलका अकबर , निधि निर्मल , मांशी निर्मल, चांदनी सिंह , प्रियांशी , नीतिका, प्रीती यादव, कौशिकी बाजपई आंचल बाजपई , वंदना शाहू, सयान, सार्थक दीक्षित, मुस्कान , आभा पांडेय, रीतिका, अनामिका, रोहिनी शाहू, अफरोज, कादिर , सलमान , संदीप कुमार ', दिलीप त्रिवेदी , छोटू, बउवा सहित तमाम स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।इसके अलावा केशव प्रसाद यादव,राधा कृष्ण यादव, देवी यादव, पुत्तन आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
17 Mar 2025 11:43:30
कर्नाटक पुलिस महानिदेशक (डीपीजी) के रामतंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव पर लगे सोने की तस्करी के आरोप मामले...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List