दारोगा पर छेड़खानी के दोषियों को बचाने का आरोप, पीड़िता ने क्षेत्राधिकार से लगाई गुहार
पीड़िता ने हल्का दारोगा पर तीन दोषियों को बचाने का लगाया आरोप
On

गोलाबाज़ार गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र की एक महिला ने तकरीबन 10 दिन पहले अपनी नाबालिग लड़की के साथ हुए छेड़खानी के मामले मे पुलिस को तहरीर देकर चार युवको को आरोपित किया था लेकिन पुलिस के द्वारा मात्र एक आरोपित पर ही मुकदमा दर्ज किया गया। जिसको लेकर पीड़िता ने क्षेत्राधिकार गोला से लिखित शिकायत कर हल्का दारोगा पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।
शनिवार को थाना क्षेत्र की एक महिला ने सीओ गोला मनोज कुमार पांडेय को प्रार्थनापत्र देकर सूचित किया कि हमारी नाबालिग पुत्री क्षेत्र के एक इण्टर कॉलेज में 12 वीं की छात्रा है। वह बीते 17 फरवरी को अपना प्रवेश पत्र लेने विद्यालय गयी हुई थी। प्रवेश पत्र लेकर जैसे ही वह बाहर आयी तो पहले से घात लगाकर बैठे चार युवक मोटरसाइकिलों से आये और हमारी पुत्री को उठा ले गयें। यहां से कुछ दूर पर सम्यस्थान की तरफ ले जाकर जोर जबरदस्ती व छेड़खानी करने लगें। यह सब देखकर खेतों में काम कर रहे लोग उस तरफ आये तो युवक वहां से फरार हो गये। उनकी एक बाईक वहीं छूट गयी।
जिसे पुलिस वहां से थाने पर लेकर आयी। हमारे द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। अगले दिन हमारे पिता की अचानक मृत्यु हो जाने की वजह से हम अपने मायके चल गयें । हल्का दरोगा के द्वारा हमरा वीडियो बनाया गया तथा पूछा गया कि मुकदमा लिखवाना है कि नहीं। हमने पिता के मृत्यु का हवाला देकर बाद में आने की बात कही। हल्का दारोगा ने धमकी देकर हमरा वीडियो बनवा लिया की मुकदमा नहीं दर्ज करवाना है तथा हमसे सादा पेपर पर अंगूठा भी लगवा लिया।
बाद मे जाने के बाद दारोगा ने थाना प्रभारी से मिलने नहीं दिया। उनके द्वारा फर्जी तहरीर लगाकर सिर्फ एक दोषी नईम पुत्र मकबूल के उपर ही मुकदमा दर्ज किया। जबकी तीन अन्य को हल्का दारोगा के द्वारा बचा लिया गया। हमारे द्वारा पूछने पर हल्का दारोगा अपशब्द बोलने लगें। क्षेत्राधिकार गोला मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आरोप गंभीर है मामले की जांच करा रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List