हिंद जमीयत ने झंडा फहरा कर मनाया स्वतंत्रता दिवस 

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म गुरुओं ने एकसाथ निकाली तिरंगा यात्रा, दिया देश को एकजुट रहने का संदेश।

हिंद जमीयत ने झंडा फहरा कर मनाया स्वतंत्रता दिवस 

कानपुर। आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा एवं कुल हिंद जमीयत उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा यात्रा एवं झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जमीअत उल आवाम के उपाध्यक्ष कारी आरिफ रजा कादरी ने की यात्रा प्रेम नगर गुरुद्वारा से हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी समुदाय के धर्म गुरु एवं बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में निकली गई यात्रा का नेतृत्व सर्वधर्म महासभा के महामंत्री महबूब आलम खान ने किया।
 
जिनके नेतृत्व में चारों धामों के लोग एक साथ हाथों में हाथ डालकर सद्भावना का संदेश देते हुए नजर आए और देशभक्ति के गीत गाते यात्रा में शामिल हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद ,सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, जय हिंद जय भारत, आदि नारे लगाते हुए चमनगंज की विभिन्न गलियों से होते हुए यात्रा अपनी मंजिल मोहम्मद अली पार्क पर पहुंची जहां राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। 
 
इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री महबूब आलम खान ने हिंदुस्तान की आजादी में अपना योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी एवं महापुरुषों को याद किया इस मौके पर चारों धाम के लोगों द्वारा भारत को गुलामी की जंजीरों से आजाद करने वाले लोगों को सिराज खिराज ए अकीदत पेश की गई।
 
इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान राष्ट्रीय सचिव सरदार राजेंद्र सिंह नीट पंडित राजेश मिश्रा कारी आरिफ रजा कादरी राहुल दीक्षित हाजी सलीम शेर खान सरदार सहज प्रीत सिंह इस्लाम खान चिश्ती फारुख जुबेर पास  हिमांशु कार्लो अनवर उल हक सानू मोहम्मद सरताज गुफरान खान संदीप सोलोमन नबिल  खान इस्लाम खान आजाद फैज उल नबी महताब अंसारी गौतम संभवानी मेघराज अरोड़ा आदि लोग मौजूद है

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel