किसान दिवस का किया गया आयोजन।
On

प्रयागराज।प्रत्येक माह के तृतीय बुद्धवार को आयोजित होने वाले किसान दिवस का आयोज मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किया गया। किसान दिवस में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सिंचाई, विद्युत, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा, फसल बीमा आदि विभागों एवं कृषकों ने प्रतिभाग किया। उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं कृषकों का स्वागत करते हुए गत किसान दिवस में आयी शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी। इस किसान दिवस में विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्यायंे प्रमुख रूप से उठायी गयी तथा विगत किसान दिवस में दी गयी शिकायतों के निस्तारण नहीं होने से कृषकों द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया।
फूलचन्द्र सिंह निवासी-बरामार, विकासखण्ड-चाका तहसील-करछना प्रयागराज द्वारा अवगत कराय गया कि मेरे पैत्रिक भूमि में नियमों की अवहेलना कर अनाधिकृत रूप से लगाये विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर व केबल आदि को हटवाये जाने का पुनः अनुरोध किया है। रामायण दूबे विकासखण्ड-मेजा प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि हमारे गांवों पथरा, दसौती, पिपराव, इटवा कलां आदि की साधन सहकारी समितियों में खाद की कमी हैै, जिस पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में डी0ए0पी0 की अवश्यकता नहीं है तथा एन0पी0के0 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सहायक आयुक्त, एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियांे के प्रतिनिधि के रूप में भी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता द्वारा समितियों में उर्वरकों की उपलब्धता के विषय में जानकारी दी गयी।
कृषक राम बहादुर निवासी-टंगहा, विकासखण्ड-माण्डा द्वारा अपने शिकायती पत्र में लगभग डेढ़ माह पूर्व जले ट्रांसफार्मर के बदले जाने का अनुरोध किया गया है और साथ ही अवगत कराया गया कि यह ट्रांसफार्मर के एक वर्ष में 6 बार जल चुका है तथा शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग किया है रमापति पटेल निवासी-मड़ार, विकासखण्ड-माण्डा, तहसील-मेजा प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि धान वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित था। वर्षा न होने के कारण फसल सूख गयी, जिसका सर्वे फसल बीमा कम्पनी द्वारा किया गया। बीमा कम्पनी द्वारा अवगत कराया गया कि बीमा की धनराशि खाते में भेज दी गयी है।
अनिल कुमार मिश्रा ग्राम-खंटगिया विकासखण्ड-जसरा द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व्र का फीडर कर्मा क्षेत्र की तरफ और पश्चिम का फीडर तरहार की तरफ कर दिया जाय तथा दोनों के लिये अलग-अलग फीडरों की व्यवस्था की जाने की मांग की है। श्री क्षण मढ सिंह, निवासी लौंदकला विकासखण्ड-शंकरगढ़ प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि पी0एन0बी0 हाटा शाखा के शाखा प्रबन्धक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाये जाने की मांग अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा से मांग की गयी है।
श्री हंसराज यादव, निवासी -बसहरा उपरहार, विकासखण्ड-शंकरगढ़ प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि पाल बस्त में लघु सिंचाई विभाग द्वारा एक सरकारी ट्यूबवेल लगवाये जाने का अनुरोध किया गया है जिस पर सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई बताया गया कि नये ट्यूबवेल का निर्माण जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर अथवा समस्त ग्रामवासी के द्वारा दिये गये प्रार्थनापत्र के आधार पर स्थलीय सर्वे के आधार पर साध्य पाये जाने पर ट्यूबवेल लगवाने का कार्य कराया जा सकेगा।कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
5.jpg)
26 Mar 2025 13:47:22
सरकारी आवास से बेहिसाब नकदी मिलने के बाद जांच का सामना कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा को...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List