आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जवान की मौत।

  घर में मचा कोहराम। 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जवान की मौत।

प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के बसना गांव निवासी राम आधार यादव का पुत्र महेंद्र कुमार यादव 39 वर्ष इन दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सी आर पी एफ की 111 बटालियन में ड्यूटी कर रहा था वर्तमान समय में वह बारसूट नक्सल विरोधी प्रशिक्षण पर तैनात था आरोप है की शुक्रवार को शाम 3 बजे अचानक मौसम खराब होने की वजह से तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकते हुए गिरी जिसके चपेट में आने से उक्त जवान की मौके पर मौत हो गई इससे उक्त बटालियन में हड़कंप मच गया।
 
घटना की सूचना मृतक के घर पहुंची तो घर सहित गांव में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी आरती यादव वा दोनो बेटियां जान्हवी 12 वर्ष और आरोही 10 वर्ष सहित परिजनों का रो रो कर बुराहाल। मृतक का शव देर रात घर पहुंचने की सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित आस पास के लोगो की भीड़ और आने जाने वालो का तांता लगा रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel