भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान मे हर व्यक्ति व हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम किया
On
मसौली बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान मे रविवार को पंचायत भवन चिलौकी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति व हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे। हम केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे। साथ ही विपक्ष के फैलाए झूठ, भ्रम और देश व समाज को तोड़ने की राजनीति को बेनकाब करने का काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है। जन अपेक्षाओं को पूरा करने का काम हुआ है। अब सदस्यता अभियान के माध्यम से जनमानस को भाजपा परिवार से जोड़ना है। प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ का आह्वान करते हुए कहा कि प्राथमिक सदस्य के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग सक्रिय सदस्य बने।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता अभियान मे शिवानंद वर्मा, आर्यन राजपूत, अभिशेष राजपुत्, मनीष कुमार, मोनू शुक्ला, विपिन वर्मा, शिवकुमार, रमन वर्मा, झुनझुन राजपूत अजय राजपूत, जगजीवन रावत, रामतीर्थ वर्मा, सत्यनरायण वर्मा आदि को आनलाइन सदस्यता दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलने वाली सरकार की प्राथमिकता है उत्तर प्रदेश में बेहतर-कानून का राज कायम करने की। हमारी सरकार ऐसे तत्वों पर जो गैरकानूनी काम करते हैं, अराजकता करते हैं, जिनकी समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है, कठोर कार्रवाई कर रही है।
जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य की अध्यक्षता एव मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी के संचालन मे आयोजित सदस्यता अभियान को प्रदेश महामंत्री अजय राय, निवर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, एम एल सी अंगद सिंह, जंगबहादुर पटेल, अमरीश रावत, जिला महामंत्री गुरुशरण लोधी, संदीप गुप्ता, ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत, भुल्लन वर्मा आदि लोगो ने सम्बोधित किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
29 Dec 2024 20:40:32
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List