ब्लाक सभागार में अटेवा पेंशन बचाओ मंच का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

ब्लाक सभागार में अटेवा पेंशन बचाओ मंच का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में बुधवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (यूपीएस) का विरोध किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती से उठाया। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कर्मचारियों ने ओपीएस के समर्थक में अपने आंदोलन को तेज करने की बात कही।
 
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष टीपी सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। इसके लिए शिक्षक और कर्मचारी एकजुट हैं। पुरानी पेंशन कर्मियों का अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे। पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब जीवन-मरण का प्रश्न बन चुका है। उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई नई पेंशन योजनाओं पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। ओपीएस के लिए सभी कर्मचारियों को एकजुट होने की बात कही।
 
 पहलाBउन्होंने संबोधन में कहा कि पिछले 10 वर्षों से कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) की बहाली के लिए धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने UPS को एक घातक योजना बताते हुए कहा कि इसमें कर्मचारियों के 10% योगदान और सरकार के 18% योगदान को प्राइवेट कंपनियों द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। एनपीएस और ओपीएस को उन्होंने कर्मचारियों के साथ धोखा करार दिया।
 
उन्होंने कर्मचारियों को सुझाव दिया कि केवल वही सरकार चुनी जानी चाहिए जो पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली का आश्वासन दे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती से उठाया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कनौजिया ने किया।
इस अवसर पर टी.पी.सिंह, शिव शरण सिंह, कृपा शंकर, सुदामा प्रसाद चौहान,धन प्रकाश त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ गुप्ता, हरिश्चंद्र चौधरी, दिनेश यादव, सुनील प्रजापति, दधिबल मौर्य,जय प्रकाश मौर्य, मिथिलेश सिंह, संजय भारती, राम कृपाल, प्रकाश चन्द्र, मदन चौधरी, ध्रुव नारायण गुप्ता , सुरेश प्रजापति, राम सेवक यादव, डॉ शर्मिष्ठा सिंह, बिपिन बिहारी गौड़, विजय लक्ष्मी सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|