मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत से छह लोग गंभीर रूप से घायल

मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत से छह लोग गंभीर रूप से घायल

जरवा(बलरामपुर)- थाना कोतवाली जरवा अंतर्गत जरवा रोड पर बालापुर से आगे झींगहा मोड पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत, सवार छह गंभीर घायल, कोतवाली के सिपाहियों ने अस्पताल पहुंचाया थानाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि नेपाल से होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार आस बहादुर33, शरद गोर38, दिल बहादुर31 निवासी कोयलावास थाना गढ़वा जिला दांग नेपाल जो नेपाल से बालापुर के बाजार मैं कार्य हेतु जा रहे थे।
 
तथा शंकर राजभर25 निवासी टड़वा, राजू27 और रंजीत22 निवासी सुंदरडीह जरवा बालापुर में लगे स्थानीय बाजार से अपने घर जा रहे थे जो मोटरसाइकिल से बालापुर के झिंगहा मोड पर अनियंत्रित होकर आमने-सामने से टकरा गए। जिसमें सवार छः गंभीर घायल हो गए जिन्हें कोतवाली सिपाहियों द्वारा निजी वाहनों से तुलसीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर किया गया है। साथ में उनके परिजन मौजूद हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|