कटेहरी विधानसभा उपचुनाव सामने, उधर गरीबो का उत्पीड़न चरम पर, चुनाव पर पड़ सकता है सीधा असर
On
अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव सामने है उधर गरीबो का उत्पीड़न चरम पर किया जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कटेहरी विधानसभा उपचुनाव का जिम्मा सौंपा गया है। वही दूसरी तरफ कटेहरी विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा ऐड़ी चोटी का दांव लगा रही है मंत्रियो का दौरा लगातार चल रहा है। मुख्यमंत्री भी दो बार कटेहरी विधानसभा का दौरा कर चुके है। लेकिन एक गरीब परिवार की सुनवाई नही हो पा रही है। उसकी जमीन पर मकान बनाकर जबरन कब्जा किया जा रहा है।
पीड़ित परिवार न्याय के लिए जिला मुख्यालय अम्बेडकर प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन करने को विवश है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। प्रशासन अपनी आँखें बंद कर रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है।जिसका नतीजा यह है कि एक दलित परिवार दबंग भूमाफियाओं से अपनी जमीन को बचाने के लिए विगत एक सप्ताह से अनवरत जिला मुख्यालय पर कर्मिक अनसन करते हुए संघर्ष कर रहा है आयुक्त प्रशासन अयोध्या मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर को दलित के प्रकरण में आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आदेश भी दिया गया है।
फिर भी उनके आदेश का असर पुलिस अधीक्षक पर नहीं पड़ रहा है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के घोर लापरवाही का नतीजा है कि भूमाफिया आज भी दलित के जमीन पर निर्माण करने के लिए आतुर दिखाई पड़ रहे हैं। उक्त भूमि पर निर्माण कार्य को कहने के लिए भले ही रोक दिया गया हो किन्तु दबंगों द्वारा आज भी निर्माण सामग्री वहां से नहीं हटाया जा रहा है। जिससे पीड़ित को आसंका है कि पुलिस से मिल कर कभी भी दबंग निर्माण कार्य शुरू करा सकते हैं। बताते चलें कि अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर चमुर्खा ( कटेहरी) में मुख्य मार्ग पर दलित की बेसकीमती भूमि पर कुछ दबंगों की नजर है।
पीड़ित ठनगनी का आरोप है कि दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर जनपद एवं मंडल के जिम्मेदार अधिकारीयों के संज्ञान में दिया गया। मामले में पीड़ित को जब न्याय नहीं मिला तो पीड़ित धरने पर बैठ गया।आनन फानन में उपजिलाधिकारी द्वारा निर्माणकार्य को रुकवाया गया। एक सप्ताह होने के बाद भी प्रशासन द्वारा अग्रीम कार्यवाही नहीं की गई।पीड़ित का कहना है कि एसडीएम के निर्देश पर नायब द्वारा स्थानीय निरीक्षण किया गया था दबंगों से जमीन संबंधी कागजात मांगे गए थे।
लेकिन दबंगों द्वारा कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पीड़ित एक सप्ताह से धरने पर बैठा है। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश देते हैं वहीं दूसरी तरफ भूमाफियाओं पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी मेहरबान होते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेहनत पर जनपद के अधिकारी धज्जियां उड़ानें में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मामले में उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण को रुकवाया गया है ।
लेकिन पीड़ित का कहना है कि जब तक अवैध कब्जा हटवा कर दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाएगा तब तक धरना चलता रहेगा। आखिर क्या भाजपा कटेहरी विधानसभा उपचुनाव ऐसे ही जीत पाएगी जहाँ लगातार गरीबो का उत्पीड़न हो रहा है। दूसरी तरफ अहिरौली पुलिस भी चुनाव में खलल डालने में कोई कसर नही छोड़ रही है। जहां दो सप्ताह पूर्व रामपुर जमधरा गांव में हुई चोरी की घटना के मामले में मुकदमा नही दर्ज किया है। उल्टा ही पीड़ित परिवार का उत्पीड़न किया गया। पुलिस के मुताबिक अभी जाँच चल रही है।आखिर पुलिस की जाँच कब तक होती रहेगी। पुलिसिया जाँच आमजनमानस के गले के नीचे नहीं उतर रही है। इसका नतीजा सीधे उपचुनाव पर पड़ेगा। जिसका खमियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List