अराजकतत्वों ने तोड़ी शिव की मूर्ति,हिन्दू संगठनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश

......दीपावली की रात्रि घटी घटना,पुलिस जांच में जुटी 

अराजकतत्वों ने तोड़ी शिव की मूर्ति,हिन्दू संगठनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश

मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए देर रात एक गांव में स्थित भोलेनाथ के मंदिर से शरारती तत्वों ने मूर्ति चोरी कर पास में स्थित नहर में फेंक दी। आपको बता दें कि मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकवा गांव वर्षों पुराने शिव मंदिर से अराजक तत्वों ने मूर्ति चोरी कर ली।क्षेत्रवासी जब सुबह मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो प्रतिमा को गायब देख आक्रोशित हो गए।
 
IMG-20241102-WA0166सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटाई तो थोड़ी पर स्थित नहर में मूर्ति मिली साथ ही अन्य सुराग लगें हैं,जिससे पुलिस जांच में जुटी है।घटना की जानकारी होती है,मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंच गए।इस घटना से हिंदू संगठन व हिंदुओं में काफी आक्रोश है।
 
क्या बोलें हिन्दू संगठन के पदाधिकारी
 77 वर्ष पुराने मंदिर की मूर्तियों का तोड़ा जाना सीधे तौर पर हिंदू समुदाय की आस्था के साथ खिलवाड़ है। पूरे प्रदेश के और राष्ट्र के हिंदू एक हो जाओ अब समय आ गया है हमको अपनी ताकत दिखानी है।मैं यहां कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा कि पूरे विश्व में मंदिर या किसी भी हिंदू पर जो कोई भी अत्याचार हो।मांग की कि जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
श्रवण कुमार(जिला उपाध्यक्ष)
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद 
 
मूर्ति तोड़े जाने की घटना से संगठन में रोष व्याप्त है, अगर मंदिर व हिंदू सुरक्षित रहेगा तो पूरा विश्व सुरक्षित रहेगा। अब तक शांति का संदेश देने वाला, राष्ट्र और पूरे विश्व को बचाने वाला, अगर कोई धर्म है तो वहां सनातन धर्म और वो हिन्दू है। मैं यहां कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा कि पूरे विश्व में किसी भी मंदिर या भी हिंदू पर जो कोई भी अत्याचार हो।
 राजकुमार(जिलाध्यक्ष)
राष्ट्रीय बजरंग दल

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।