ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज से मुलाकात की, जयशंकर ने- द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज से मुलाकात की, जयशंकर ने- द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

International Desk 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की और द्विपक्षीय समग्र रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। जयशंकर ने इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अल्बनीज को अभिवादन प्रेषित किया। विदेश मंत्री तीन से सात नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज कैनबरा में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिलकर खुशी हुई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अभिवादन प्रेषित किया।

जयशंकर ने कहा, ‘‘शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा की। हिंद-प्रशांत तथा वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’’ विदेश मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान से भी मुलाकात की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कैनबरा में आज मेरे मित्र यूएई के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान से मुलाकात अच्छी रही।

भारत-ऑस्ट्रेलिया समग्र रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उनके मार्गदर्शन की प्रशंसा करता हूं।’’ इससे पहले जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया में लिबरल पार्टी के नेता पीटर डटन से भी मुलाकात की। जयशंकर ने डटन से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए उनके समर्थन की सराहना करता हूं।’’

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|