अयोध्या में आयोजित हुई "अयोध्या मैराथन" , दौड़ में दिखा युवाओं का जोश

विभिन्न राज्यों के 1520 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा |

अयोध्या में आयोजित हुई

अयोध्या मैराथन दो भाग में आयोजित हुई जिसमें धावकों ने फुल मैराथन 10.5 किमी एवं हाफ मैराथन  5.5 की दौड़ |

अयोध्या अयोध्या का रामपथ आज भोर से ही विभिन्न क्षेत्रों राज्यों से आने वाले अयोध्या मैराथन के प्रतिभागियों से गुलजार होने लगा l  सहादतगंज हनुमानगढ़ी जहाँ से अयोध्या मैराथन का शुभारंभ होना था वहाँ प्रातः 5 बजे से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया जिसमे फ़ुल मैराथन में 280 तथा हाफ मैराथन में कुल 1240 धावकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया l रजिस्ट्रेशन स्थल पर सभी को चेस्ट नम्बर अयोध्या महोत्सव की टीशर्ट और कोका कोला का पेय वितरित किया गया l रजिस्ट्रेशन कराने वालों में बड़ी संख्या कन्याओं की रही l 
 
अयोध्या महोत्सव न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी सहकारी बैंक सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह सीआरपीएफ सेकेंड इन कमांड अनूप शुक्ला जी के द्वारा फायर कर मैराथन का शुभारंभ किया l
अयोध्या मैराथन दो भाग में आयोजित हुई जिसमें धावकों ने फुल मैराथन 10.5 किमी एवं हाफ मैराथन  5.5 की दौड़ लगाई l शुभारंभ के अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज अयोध्या विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बन रहा है जो अध्यात्म के साथ सांस्कृतिक उद्योग एवं व्यापार तथा खेल जगत में भी अपनी पहचान स्थापित कर रही है l 
फुल मैराथन साकेत महाविद्यालय पर जबकि हाफ मैराथन का समापन रीडगंज आंख अस्पताल हुआ जहाँ रेगन सिंह चौधरी एवं मोहित मिश्रा  के नेतृत्व में विजयी प्रतिभागियों को चिह्नित किया गया l धावकों को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया l
 
जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें फुल मैराथन में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये अक्षय कुमार, जबकि द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये प्रिंस राज यादव और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये रेनू कुमार को प्रदान  किया गया । इसके अलावा,पांच सांत्वना पुरस्कार 2 हजार रुपये अमित कुमार,विवेक यादव,गोलू मौर्या,राकेश यादव ,सूरज कुमार को प्रदान किया गया जबकि हाफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये रवि कुमार पाल, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये विशाल वर्मा और तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपये सुनील यादव को दिया गया। इसके अलावा, सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये आनंद कुमार, गौरव यादव,प्रमोद यादव,सचिन,मोनू यादव को प्रदान किया गया l 
 
प्रतिभागियों को पुरस्कृति करते हुए अयोध्या महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने मैराथन के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को भगवान राम से जोड़ना ,लोगों को भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं से जोड़ना ,अयोध्या की ऐतिहासिक भूमि में फिटनेस, संस्कृति, और एकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अयोध्या मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
अयोध्या महोत्सव न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव  ने अयोध्या महोत्सव के सन्दर्भ में बताया कि इस बार अयोध्या की पावन भूमि पर दो नये वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किये जाएँगे जिसमें सात हज़ार कन्या पूजन का और सात हज़ार मातृ शक्तियों का सामूहिक दूरदूरिया पूजन होगा l
 
कार्यक्रम में न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़, महासचिव संगठन अरुण कुमार द्विवेदी , महासचिव ऋचा उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष गृजेश त्रिपाठी, संयुक्त सचिव बृजेश ओझा, उज्ज्वल चौहान, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, गौतम सिंह, निकिता चौहान ,स्वाति सिंह, तनु पांडेय, प्रभारी सूर्यांश चोपड़ा ,मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश पाठक चोपड़ा,पूजा अरोड़ा, शशांक उपाध्याय, अवनीश सिंह,अभिनव दूबे, राजेश गौड़, अंकित श्रीवास्तव, ताहा अनिकेत, सत्यम ,गरिमा ,शनि सिंह, हर्षित तिवारी विवेक ओझा आदि ने सहयोग प्रदान किया l
अयोध्या मैराथन में मुख्य रूप से सूर्या पाईप रेड ड्राप डायग्नोस्टिक एवं झुनझुनावाला ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के साथ नगर निगम अयोध्या जिला प्रशासन अयोध्या तथा पुलिस विभाग का सहयोग रहा l

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|