कुशीनगर : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत 

कुशीनगर : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत 

कुशीनगर। जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पडरौना–जटहां मार्ग के ग्राम पंचायत महदेवा–बेतिया क्रास रोड पर ग्राम जरार में बुधवार दिन के करीब दो बजे ससुराल से वापस घर लौट रहा करीब 32 वर्षीय बाइक चालक की दुर्घटना में मौत हो गई है।

गूगल से गाड़ी सर्च करने पर पता चल रहा है कि प्लेटिना गाड़ी नंबर यूपी 57 बी 8199 ऑनर श्यामसुंदर पुत्र भागवत ग्राम चाफ़ पोस्ट दुदही जिला कुशीनगर की है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बाइक बेलगाम स्पीड में चला रहा था, घटना इतनी भयानक है कि हेलमेट तक के चीथड़े उड़ गये है। 

ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरार निवासी राम अवतार कुशवाहा उर्फ पुजारी का दामाद है। जो ससुराल से अपने गांव गोंडरिया, चाफ घर लौट रहा था कि मुख्य सड़क के महदेवा–बेतिया मोड़ के दोनों तरफ मोड़ पर नरकट उगा हुआ है, सामने आ रही वाहन दिखाई नहीं देती है बड़ी सावधानी से चलना यहां पड़ता है, जो इस अंधे मोड़ पर पहुंचा ही था कि अचानक सामने से आ रही अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक चालक की मौत हो गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|