टीबी तथा एचआईवी रोग की संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
On
मीरजापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को जनपद मिर्जापुर के क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के नेतृत्व में विकासखंड राजगढ़ अंतर्गत सत्तेशगढ़ क्षेत्र में टीबी फ्री ग्राम पंचायत बनाने के उद्देश्य को सकारात्मक रूप देने हेतु सिद्धनाथ इंटर कॉलेज में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं के बीच टीबी तथा एचआईवी रोग की संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सतीश यादव द्वारा टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से वर्तमान समय में दी जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया उनके द्वारा यह भी कहा गया कि अब टीबी के इलाज ले रहे प्राइवेट एवं सरकारी श्रेणी के मरीजों को शासन स्तर से इलाज के दौरान एक नवम्बर से ₹500 के स्थान पर रुपया 1000 प्रतिमाह देने का प्राविधान पारित किया गया है।
यादव द्वारा उपस्थित छात्राओं आदि से अपील किए की आप सभी अपने आसपास किसी भी बताए गए टीबी लक्षण से प्रभावित व्यक्ति को पाते हैं तो उन्हें तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का देश हित में प्रयास अवश्य करें जिससे कि हम सभी इस गंभीर बीमारी से अपने को सुरक्षित स्थिति में पा सकें।
एचआईवी काउंसलर जेड अहमद द्वारा विद्यालय में एचआईवी के संभावित लक्षणों एवं इलाज के विषय में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया।
स्वास्थ्य विभाग की उपरोक्त टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही साथ ग्राम सभा जौगड़ एवं बड़गवां के सम्मानित प्रधानों से संपर्क कर मरीजों को गोद लेने वह अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने में सराहनीय सहयोग की अपेक्षा की गई। कार्यक्रम के दौरान राजगढ़ एसटीएस अजीत कुमार सिंह, पीपीएसए टीम सदस्य मनभावन आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
संपत्तियों का विध्वंस पर: सुप्रीम कोर्ट ने अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए।
14 Nov 2024 16:58:59
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि अफसर जज नहीं बन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
13 Nov 2024 17:56:26
International Desk सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...
Comment List