पैंटून पुल ना बनने से दर्जनों गांवो के ग्रामीणों को आगमन में हो रही दिक्कत 

ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शीघ्र पैंटून पुल बनवाये जाने की मांग 

 पैंटून पुल ना बनने से दर्जनों गांवो के ग्रामीणों को आगमन में हो रही दिक्कत 

कलान-शाहजहांपुर /हैदलपुर घाट पर पैंटून पल अभी तक नहीं बना है।जिस कारण दर्जनों गांवों के लोग नाव से गंगा पार करने को मजबूर हैं।क्षेत्र वासियों को हैदलपुर घाट पर नाव के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं।प्रत्येक वर्ष आवागमन को सुचारू रूप से करने के लिए हैदलपुर घाट पर पैंटून पुल का निर्माण कराया जाता है।लेकिन बरसात के कारण बरसात की शुरुआत होने से पहले पैंटून पुल तोड़ दिया जाता है।बरसात समाप्त होने के बाद पैंटून पुल का निर्माण कर दिया जाता है लेकिन अभी तक पैटून पुल का निर्माण न होने से आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं।विभाग भी इस तरफ कोई तवज्जो नहीं दे रहा है।कटरी क्षेत्र होने के कारण यहां कोई भी सुविधा जल्दी हासिल नहीं हो पाती है।
 
हैदलपुर घाट के ग्राम वासियों को नाव के सहारे आवागमन की व्यवस्था चल रही हैं।इससे आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रहे हैं।क्षेत्र वासियों बरसात होने के बाद हैदलपुर घाट पैंटून पुल बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।लेकिन अभी तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। क्षेत्र के अवधेश शुक्ला, रक्षपाल सिंह, मोर सिंह, सत्यवीर सिंह, अरविंद गुप्ता, रवि कुमार, नरेंद्र सिंह, धर्मराज सिंह,संतोष गुप्ता, कमलेश कुमार,इंद्रपाल सिंह ने जिलाधिकारी व लोकनिर्माण से पैंटून पुल बनवाये जाने की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।