गौशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर महंत ने जिलाधिकारी से की जांच की मांग

गौशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर महंत ने जिलाधिकारी से की जांच की मांग

चित्रकूट। विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के निवासी महंत आनंद दास ने जिलाधिकारी को एक हलफनामा भेजकर गांव की गौशाला में हो रही अव्यवस्थाओं की शिकायत की है। उनका आरोप है कि गौशाला में गोवंशों को कुत्ते नोच रहे हैं, जबकि वहां न तो सफाई की व्यवस्था है, न भूसे की और न ही ठंड से बचाव का कोई इंतजाम किया गया है। महंत आनंद दास ने बताया कि उनके आश्रम के पास स्थित इस गौशाला में लगभग 150 गोवंश हैं। उन्होंने कहा कि गौशाला के दरवाजे को तार की जाली से बंद कर दिया गया है, जिससे अंदर की स्थिति की जानकारी किसी को नहीं हो पाती है। उनका यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत मित्र गौशाला के लिए आने वाली धनराशि का गबन कर रहे हैं।
 
आनंद दास ने कहा कि उन्होंने 14, 15 और 16 दिसंबर को गांववालों से मिली सूचना के बाद गौशाला का दौरा किया। जब वह गौशाला के अंदर जाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें अंदर जाने से रोका और जान से मारने की धमकी दी। इसके बावजूद किसी तरह वह अंदर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि कई गोवंश घायलावस्था में तड़प रहे थे और कुत्ते उन्हें नोच रहे थे। वहां न तो सफाई थी, न भूसा था, और ठंड से बचाव का कोई इंतजाम नहीं किया गया था। महंत आनंद दास ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके और गोवंशों के साथ होने वाली क्रूरता को रोका जा सके।
 
यह घटना ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करती है, जो गौशाला की देखभाल और प्रबंधन में असफल रहे हैं। अब जिलाधिकारी की तरफ से इस मामले की जांच और उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|