खजनी: दुकान का ताला तोड़ कर चोरो ने उड़ाया लाखो के कीमत का कम्प्यूटर व सामान

खजनी क्षेत्र डोडो चौराहै कि घटना ,कर्ज लेकर लिया था कम्प्यूटर व लैपटॉप, सुस्त पुलिस को देख फूर्त चोरो ने दिया घटना को अंजाम

खजनी: दुकान का ताला तोड़ कर चोरो ने उड़ाया लाखो के कीमत का कम्प्यूटर व सामान

 ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में चोर फिर सक्रिय हो गए है , डोडो चौराहे पर स्थित कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र  के दुकान का ताला तोड़ कर चोर लाखो के कीमत का लैपटॉप कम्प्यूटर एंवर्टर बैटरी सहित कुछ कैश उड़ा ले गए ,सुबह जब दुकान पहुंचा तो टूटा ताला देख दुकानदार के होश उड़ गए , गरीबी के मंजर से जूझ रहे बेरोजगार के ऊपर बड़ा कहर चोरो ने गिरा दिया है ,दुकान से जीविका चलाने वाला दुकानदार कर्ज और मित्रो के सहयोग लैपटॉप लिया, वह भी चोर उठा ले गए ।  आए दिनों चोर चोरी जैसे घटना को अंजाम देकर अपने मकशद में कामयाब होते जा रहे है वही स्थानीय पुलिस  खर्राटे ले रहे है ,आम जनता चोरो के कहर से तबाह है ।

IMG-20241121-WA0094

मामला खजनी थाना क्षेत्र  ग्राम सभा डोडो चौराहे का है ,जहां बुधवार की रात चोरों ने शुयस कम्प्यूटर सेंटर का ताला तोड़ कर महंगे कंप्यूटर व लैपटॉप सेट उड़ा ले गए , वहीं कम्प्यूटर संचालक  छोटेलाल पासवान पुत्र स्व, नगई पासवान निवासी डोडो मीडिया से बताया कि लगभग दो लाख के समान चोर उठा ले गए है ,मित्र का महंगा लैपटॉप लाया था ,वह भी चोर उठा ले गए है ,किसी तरह से रोजी रोटी आय जाति अधिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कर अपनी जीवीको पार्जन करता था ,चोरो को वो भी रास न आया । मेरी पूरी दुकान खाली कर गए ।

वही घटना में बाद सूचना पाकर चोरी हुए दुकान का निरीक्षण कर  पुलिस चली गई ,उसके बाद पीड़ित आस पास लगे सीसी कैमरे में घटना को लेकर देखा ,जहां एक  सीसी फुटेज में चोर सामान ले जाते देखे जा रहे है ,लेकिन चेहरा स्पस्ट नही हो रहा । फिरहाल स्तानीय पुलिस कितना चोरी के प्रति सतर्क है होने वाली चोरी की घटनाएं बता रही है , की क्षेत्र की पुलिस कितना रात्रि भृमण करती है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|