बलरामपुर में 23 दिसंबर से शुरू हो रही परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं

कक्षा 1 से लेकर 8 तक की लिखित व मौखिक होंगी परीक्षाएं,दो पालियों में संपन्न होगी परीक्षा

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

बलरामपुर 

बलरामपुर जनपद में 23 दिसंबर से परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है जिसको लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 23 से 28 दिसंबर तक कक्षा एक से आठ तक की लिखित व मौखिक परीक्षाएं कराई जाएंगी।लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग से जारी परीक्षा कार्यक्रम में कक्षा छह की हिंदी की परीक्षा की तिथि ही नहीं तय है। सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के दो पेपर आदर्श गए हैं जबकि कक्षा 6 में सामाजिक विज्ञान के ही अंतर्गत विज्ञान पढ़ाया जाता है।

 

बलरामपुर जनपद में बेसिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की समय-सारिणी में कक्षा एक की सभी परीक्षाएं मौखिक कराई जाएंगी। 23 दिसंबर को प्रथम व द्वितीय पाली में कक्षा एक से पांच तक की सभी विषयों की मौखिक परीक्षाएं होंगी। कक्षा छह, सात व आठ के लिए पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि व गृह शिल्प व दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा व स्काउटिंग परीक्षा होनी है।

 

साथ ही 24 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा दो व तीन की गणित, कक्षा चार व पांच की हिंदी व कक्षा छह, सात व आठ की संस्कृत या उर्दू की परीक्षा कराई जाएगी। दूसरी पाली में कक्षा तीन, चार व पांच की संस्कृत या उर्दू व कक्षा छह, सात व आठ के लिए सामाजिक विषय की परीक्षा होगी। 26 दिसंबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन के लिए हिंदी, कक्षा चार व पांच के लिए सामाजिक विषय और कक्षा छह, सात व आठ के लिए अंग्रेजी की परीक्षा कराई जाएगी। दूसरी पाली में कक्षा दो, तीन, चार व पांच के लिए अंग्रेजी और छह-सात व आठ के लिए गणित विषय की परीक्षा होगी।

 

27 दिसंबर को प्रथम पाली में कक्षा दो की हिंदी, तीन की सामाजिक विषय, चार व पांच की गणित, छह की कला, सात की संगीत व आठ की कला विषय की परीक्षा कराई जाएगी। दूसरी पाली में कक्षा तीन से लेकर आठ तक के लिए कला या संगीत की परीक्षा कराई जाएगी। 28 दिसंबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन, चार व पांच के लिए कार्यानुभव या नैतिक शिक्षा, कक्षा छह के लिए विज्ञान तथा सात व आठ के लिए हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ तक के लिए पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा होगी।

परीक्षा के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर शुभम शुक्ला का कहना है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम में कक्षा छह में त्रुटिवश हिंदी की जगह विज्ञान विषय की परीक्षा की तिथि प्रकाशित हो गई है। कक्षा छह में विज्ञान विषय सामाजिक विषय के अंतर्गत ही पढ़ाया जाता है। ऐसे में विज्ञान की जगह हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|