इंश्योरेंस पॉलसी रिन्यूअल के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बैंकर्स दपंति को साइबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

प्राइवेट बैंक में काम करते थे अभियुक्त दंपति, साइबर क्राइम टीम ने नोएडा से किया गिरफ्तार 

इंश्योरेंस पॉलसी रिन्यूअल के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बैंकर्स दपंति को साइबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

कानपुर। कमिश्नरेट की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बैंकर्स दंपति को गिरफ्तार किया है जो लोगों की बंद पालिसी रिन्यूअल के नाम पर साइबर फ्राड करके लोगों को ठगने का काम करते थे। इस संबंध में डीसीपी साइबर सेल ने पत्रकारों को बताया कि थाना साइबर क्राइम कानपुर नगर पर दिनांक 15 नवंबर को एक साइबर ठगी का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें  वादी मोहम्मद इस्माइल सय्यद पुत्र स्व. रशीदुल हसन निवासी - फ्लैट नंबर ए1001 जे.एस. द एड्रेस नियर विशाल मेगा मार्ट,लाल बंगला कानपुर नगर से साइबर ठगों द्वारा उनकी बीमा पॉलिसियों को रिन्यूअल के नाम पर कुटरचित उपभोक्ता विभाग के दस्तावेज व फर्जी बीमा लोकपाल परिषद् के दस्तावेज भेजकर कुल 41 लाख रुपयों की साइबर ठगी की गयी थी।
 
साइबर क्राइम थाना, साइबर सेल पुलिस द्वारा प्रकरण को संज्ञान लेकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते धोखाधड़ी, साइबर ठगी करने वाले गिरोह को चिन्हित किया और महत्वपूर्ण सफलता मिली जिसमें दिनांक 20 नवंबर को साइबर ठगी करने वाले प्राईवेट बैंक कर्मी पति-पत्नी को नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त डिवाइस तथा अन्य साम्रगी बरामद हुई।
 
डीसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि इस प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त से अपराध के संबंध में पूछताछ की गयी तो बताया गया कि हम लोग जस्ट डायल की साइट से ब्रेक, लैप्स हुई इंश्योरेंस पॉलसियों धारकों का डेटा प्राप्त कर पॉलिसी धारकों को कॉल करके उनको उनकी ब्रेक/लैप्स हुई इंश्योरेंस पॉलसियों को रिन्यूअल करने व अन्य लाभ के लालच देकर तथा उनकी पॉलिसियों के सम्बन्धित फर्जी कुटरचित उपभोक्ता विभाग के दस्तावेज व फर्जी बीमा लोकपाल परिषद् के दस्तावेज भेजकर भिन्न भिन्न चार्जेस् के नाम पर ऑनलाइन पैसे की धोखाधड़ी, साइबर ठगी करते हैं। पकड़े जाने के डर से हम लोग पुलिस को गुमराह करने के अपनी गाड़ी से भिन्न भिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते है।
 
अभियुक्तों के खाते में रुपये 11,34,000/- संदिग्ध लाभार्थी बैंक खाते में फ्रीज करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त रुपये 5,35,000 - रुपये की सोने की ज्वैलरी (ठगी के रुपयों से खरीदी हुई), 106000 - नकद, 2 आईफोन मोबाइल, 4 एंड्रायड मोबाइल फोन, 2 कीपैड मोबाइल फोन, 12  फर्जी मोहर (अलग-अलग फर्म, विभागों की ) 2  फर्जी आईडी कार्ड (जीओ डिजिटल लाइफ, 1 एटीएम कार्ड,1 स्वाइप मशीन,1 गाड़ी क्रेटा कार बरामद हुई है। अभियुक्त का नाम पवन कुमार पुत्र दशईराम निवासी ग्राम सेमरी थाना नगरा जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष, तथा अभियुक्ता रेनू पत्नी पवन कुमार पुत्र रामबचन निवासी ग्राम आटोपुर थाना कोतवाली मऊ जनपद मऊ है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक।
ब्यूरो प्रयागराज। जेपी सिंह दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार (20 नवंबर, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामले...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel